[ad_1]

बकाया भुगतान के लिए गांव निमड़-बडेसरा के जलघर परिसर में एकत्रित लोग।
बाढड़ा। गांव निमड़-बडेसरा में जलघर के लिए दी गई 25 एकड़ भूमि के एवज में ग्राम पंचायत को मुआवजा राशि नहीं मिली है। यह राशि करीब 2.75 करोड़ रुपये बनती है। इससे पंचायत के विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ रोष जताकर यह राशि पंचायत के खाते में जल्द डालने की मांग की है।
ग्रामीण बिजेंद्र श्योराण, लीलाराम, मोहित, जोगेंद्र, मनीराम, सोमबीर, सुखवीर आदि ने बताया कि गांव में पंचायती भूमि पर जनस्वास्थ्य विभाग ने जलघर का निर्माण करवाया है। जलघर से 35 गांवों को पेयजल आपूर्ति की जा रही है। इस पर 100 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया गया। ग्रामीणों ने कलेक्टर रेट के अनुरूप बकाया राशि जल्द जारी करने की मांग की है। इस बारे में जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ रामपाल के फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। पक्ष मिलते ही उनकी बात भी प्रकाशित की जाएगी।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: ग्राम पंचायत को नहीं मिल सका मुआवजा