in

Charkhi Dadri News: ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं की दरकार, 3500 की आबादी वाले गांव में स्वास्थ्य सेवाएं नहीं Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं की दरकार, 3500 की आबादी वाले गांव में स्वास्थ्य सेवाएं नहीं  Latest Haryana News

[ad_1]

बाढड़ा। गांव काकड़ौली हुक्मी में ग्रामीणों को लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं की कमी खल रही है। करीब 3500 की आबादी वाले गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव को अब तक पंचायत भवन की सौगात भी नहीं मिली है। इनके अलावा लंबा समय बीतने के बाद भी गांव में दूषित पानी की निकासी और कच्ची गलियों संबंधी समस्याओं का भी समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से समस्याओं और सेवाओं की कमी पर संज्ञान लेते हुए समाधान की मांग की है।

Trending Videos

गांव काकड़ौली हुक्मी के ग्रामीण दिनेश कुमार, मनोज कुमार, रमेश कुमार, पूर्व सरपंच सीताराम, मनजीत कुमार, रामनिवास, पवन, बानवीर नंबरदार, देव शर्मा, लीलाराम, छाजूराम, भानाराम, करतार, देवराज शर्मा व कृष्ण कुमार आदि ने बताया कि गांव में अब तक न तो पंचायत भवन है न ही पशु अस्पताल, एससी चौपाल का भवन जर्जर है। इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्र भी नहीं है। अब तक गांव की फिरनी कच्ची है। स्कूल व श्मशान घाट जाने वाला रास्ते का भी अभी निर्माण नहीं किया गया है। वहीं, स्कूल के सामने गांव का दूषित पानी भरा रहता है।

ग्रामीणों का कहना है कि कई योजनाएं जा चुकीं लेकिन अब तक गांव में पंचायती भवन नहीं बन सका है। उन्होंने बताया कि गांव में दो तालाब दूषित पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन व विभाग से मांग में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की है।

#

महिला सरपंच कमलेश ने बताया कि दूषित पानी की निकासी तालाब में की जा रही है। वहीं, पंचायती भवन व अन्य भवनों के निर्माण के लिए प्रशासन व अधिकारियों से मांग करेंगे।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं की दरकार, 3500 की आबादी वाले गांव में स्वास्थ्य सेवाएं नहीं

Hisar News: आज होगी नगर परिषद की हाउस व बजट की बैठक, रखे जाएंगे विकास कार्यों के प्रस्ताव  Latest Haryana News

Hisar News: आज होगी नगर परिषद की हाउस व बजट की बैठक, रखे जाएंगे विकास कार्यों के प्रस्ताव Latest Haryana News

Gurugram News: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं ऑटो चालक की हत्या के आरोपी, पूछताछ में कबूला अपना जुर्म  Latest Haryana News

Gurugram News: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं ऑटो चालक की हत्या के आरोपी, पूछताछ में कबूला अपना जुर्म Latest Haryana News