{“_id”:”6781f38a378ccc7bbc032c57″,”slug”:”150-students-of-gudana-government-school-waiting-for-new-building-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-129639-2025-01-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: गुडाना राजकीय स्कूल के 150 विद्यार्थियों को नए भवन का इंतजार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
गुडाना राजकीय स्कूल भवन की क्षतिग्रस्त दीवार।
चरखी दादरी। गुडाना गांव स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय का भवन शिक्षा विभाग जर्जर घोषित कर चुका है। इसके चलते 150 विद्यार्थियों की कक्षाएं दूसरे कमरों में लगाई जा रही हैं। फिलहाल, इन विद्यार्थियों को नए भवन के निर्माण का इंतजार है। वहीं, शिक्षा विभाग के अधिकारियों का दावा है कि नए भवन के निर्माण के लिए कागजी प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही एस्टीमेट तैयार कर मुख्यालय भेजा जाएगा।
Trending Videos
गांव गुडाना स्थित राजकीय कन्या स्कूल का जमीनी स्तर मुख्य सड़क से काफी नीचे है। इसके कारण बारिश के समय स्कूल में पानी भर जाता है। इससे छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होती है। भवन पुराना होने के चलते छत और दीवारों में दरारें आ चुकी हैं। इसमें बने आठ कमरे और एक बरामदे का नवंबर 2024 को पीडब्ल्यूडी टीम ने निरीक्षण किया और जर्जर घोषित कर दिया। भवन की कमी से स्कूल में पढ़ने वाली करीब 150 छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ रही है।
अब स्कूल प्रशासन की ओर से इसके निर्माण के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा गया है। जर्जर घोषित होने के बाद प्राचार्य की ओर से छात्राओं को स्कूल के अन्य कमरों में बैठाया जा रहा है। अब स्कूल भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद छात्राओं को बैठने की पूरी सुविधा मिल पाएगी।
#
बीईओ कार्यालय में भी प्रक्रिया रोक दी गई। ग्राम पंचायत की ओर से विभाग को जर्जर भवन के पुनर्निर्माण की मांग की गई है।
गुडाना स्कूल भवन निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। फिलहाल, यह जर्जर घोषित है। दादरी खंड के दो स्कूलों के जर्जर भवनों के लिए एस्टीमेट भेजा गया है। अब इस स्कूल भवन का एस्टीमेट भी भेजा जाएगा। स्कूल में नए कमरे बनने की प्रक्रिया चल रही है। अब स्कूल के बजट आदि की कार्रवाई पूरी की जाएगी।
-राजकुमार, जेई, दादरी खंड, शिक्षा विभाग
इस बारे में बीईओ कार्यालय से डाटा मांगा गया गया है। स्कूल खुलने पर पत्राचार कर आगे की प्रकिया शुरू की जाएगी। विद्यार्थियों को भवन की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
-कृष्णा फोगाट, डीईओ, चरखी दादरी
10जेएनडी10-पिछले दिनों शैटरिंग की दुकान में चोरी करने का आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कै द। स्रोत द
10जेएनडी10-पिछले दिनों शैटरिंग की दुकान में चोरी करने का आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कै द। स्रोत द
[ad_2]
Charkhi Dadri News: गुडाना राजकीय स्कूल के 150 विद्यार्थियों को नए भवन का इंतजार