{“_id”:”67b38ef92aa99c7e13034255″,”slug”:”fought-in-the-village-then-clashed-in-the-hospital-even-entered-the-doctors-room-throwing-punches-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-131874-2025-02-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: गांव में लड़े, फिर अस्पताल में भिड़े, घूसे बरसाते डॉक्टर कक्ष में भी घुसे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चिकित्सक कक्ष के बाहर मारपीट करते दोनों पक्षों के लोग।
चरखी दादरी। नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष के बाहर रविवार रात दो पक्षों के बीच जमकर लात-घूसे चले। नौबत यहां तक पहुंच गई कि दोनों पक्ष लड़ते-लड़ते इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के कक्ष में घुस गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। वहीं, घटनाक्रम के बाद भी पुलिस टीम मदद के लिए न पहुंचने का आरोप है। सीएमओ डॉ. राजविंद्र मलिक ने एसपी अर्श वर्मा से भी इस संबंध में बातचीत की। वहीं, लड़ाई-झगड़ा करने वाले दोनों पक्षों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को शिकायत भी दी है।
Trending Videos
चिकित्सक डॉ. संदीप की माने तो रविवार रात वो इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी पर थे। उसी दौरान खेड़ी सनवाल गांव से झगड़े में घायल एक युवक को लेकर उसके परिजन व परिचित पहुंच गए। उसके बाद दूसरा पक्ष भी वहां आ गया और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते नौबत मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हाथ उठाया और लड़ते हुए चिकित्सक डॉ. संदीप के कक्ष में घुस गए। वहां भी उन्होंने मारपीट की और बवाल काटने के बाद दोनों पक्ष बाहर आ गए।
वहीं, सोमवार को नागरिक अस्पताल में रात को हुए घटनाक्रम की चर्चा रही। वहीं, सीएमओ डाॅ. राजविंद्र मलिक ने चिकित्सकों से बातचीत की। सीएमओ ने बताया कि घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। वहीं, मारपीट में जो एंबुलेंस चालक शामिल रहा है, उसके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अस्पताल परिसर में बनी है पुलिस चौकी, फायदा फिर भी नहीं : इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए नागरिक अस्पताल में पुलिस चौकी खोली गई है। बावजूद इसके नियमित अंतराल पर यहां दो पक्षों में झगड़े होते हैं। रविवार रात फिर से इसकी बानगी देखने को मिली। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी रात को यहां हंगामा हुआ था।
#
[ad_2]
Charkhi Dadri News: गांव में लड़े, फिर अस्पताल में भिड़े, घूसे बरसाते डॉक्टर कक्ष में भी घुसे