{“_id”:”67c600f687bdef6ae000d5cd”,”slug”:”contaminated-water-filled-in-the-street-in-village-dalawas-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-132684-2025-03-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: गांव डालावास में गली में भरा दूषित पानी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव डालावास में गली में भरा दूषित पानी।
बाढड़ा। गांव डालावास में गलियों से दूषित पानी की निकासी नहीं होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इससे ग्रामीणों में रोष बना है।
Trending Videos
ग्रामीण जयवीर, जयकिशन, कपिल, अनिल, विक्रम व भीम सिंह ने बताया कि गलियों से दूषित पानी की निकासी नहीं होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि दूषित पानी की वजह से आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है। वहीं, लोगों में बीमारियां फैलने का अंदेशा भी बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि दूषित पानी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मक्खी-मच्छर फैल रहे हैं। लोगोंं में बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार गांव के अंतिम छोर तक सुविधा मुहैया करवाने की बात कर रही है वहीं, दूषित पानी की निकासी का कोई उचित प्रबंध नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: गांव डालावास में गली में भरा दूषित पानी