[ad_1]
पुलिस ने सांवड़ निवासी घायल के बयान पर दो हमलावरों पर केस दर्ज कर शुरू की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी/बौंदकलां। गांव सांवड़ में गली में घर के बाहर सो रहे एक युवक पर ताऊ-भतीजे ने रंजिश के चलते फरसे से हमला कर दिया। घायल के बयान पर बौंदकलां थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घायल सोनू उर्फ राजन ने बताया कि गांव निवासी एक परिवार किसी मामले में उससे रंजिश रखता है। मंगलवार देर शाम वह अपने घर के बाहर गली में चारपाई पर सोया था। रात करीब सवा दो बजे उक्त परिवार से एक युवक वहां पहुंचा और फरसे से उस पर वार कर दिया। जब वह बचाव के लिए चारपाई से उठने लगा तो आरोपी ने फिर हमला कर दिया। इस दौरान उसकी गर्दन बच गई और फरसे से कान व सिर के पास चोट लगी।
घायल का कहना है कि हमलावर युवक का ताऊ भी वारदात में उसके साथ शामिल था। घायल ने बताया कि झगड़े का शोर सुनकर उसका ताऊ धर्मपाल व चाचा विजय वहां आए तो हमलावर उसे धमकी देकर चले गए। इसके बाद उसके भाई ने सीएचसी बौंदकलां में दाखिल कराया। वहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। अब बौंदकलां थाना पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू की दी है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: गली में घर के बाहर सो रहे युवक पर फरसे से वार