{“_id”:”68487785aa9505b254028465″,”slug”:”sports-lovers-honored-deputy-director-sandhubala-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-138556-2025-06-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: खेल प्रेमियों ने उप निदेशक संधुबाला को किया सम्मानित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Tue, 10 Jun 2025 11:50 PM IST
पंचकूला में डीडी संधूबाला को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए कोच।
चरखी दादरी। जिले की पूर्व खेल अधिकारी संधुबाला को विभाग व सरकार की ओर से उनकी कार्यशैली के आधार पर उपनिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब वह पूरे राज्य में खिलाड़ियों व खेलों को आगे ले जाने के लिए कार्य करेंगी। क्षेत्र के खेल प्रेमी एवं गणमान्य व्यक्तियों ने मंगलवार को उनके कार्यालय पंचकूला में पहुंचकर भेंट की और पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
Trending Videos
संधुबाला ने कहा कि यह उनके लिए बहुत ही सम्मान की बात है कि चरखी दादरी से खेलों को लगातार बढ़ावा देने के लिए कार्यरत मौअजिज नागरिक पंचकूला पहुंचे। उन्होंने मुझे इतना सम्मान दिया। अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच राजेश तक्षक ने कहा कि संधुबाला ने जिला खेल अधिकारी रहते हुए जिले के खिलाड़ियों का विशेष ध्यान रखा और खेल के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त कीं।
डॉ. सुधीर जांगड़ा ने कहा कि संधुबाला का कार्यकाल बहुत ही शानदार रहा। रोड सेफ्टी आर्गेनाइजेशन अध्यक्ष प्रवीण गर्ग व जयभगवान रावलधी ने कहा कि संधुबाला ने जिले के खिलाड़ियों पर अमिट छाप छोड़ी है। उनके कार्यकाल को खिलाड़ी हमेशा याद रखेंगे।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: खेल प्रेमियों ने उप निदेशक संधुबाला को किया सम्मानित