{“_id”:”67b3900bdd5c4aa789084a93″,”slug”:”farmer-who-went-to-field-dies-under-suspicious-circumstances-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-131909-2025-02-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: खेत में गए किसान की संदिग्ध हालात में मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक जोगेंद्र।
चरखी दादरी। गांव ऊण निवासी एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसकी पहचान जोगेंद्र (36) के रूप में हुई है। वहीं, बाढड़ा थाना पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई के बयान पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की है।
Trending Videos
पुलिस को दिए बयान में चचेरे भाई राजकुमार ने बताया कि मृतक जोगेंद्र अपने माता-पिता की इकलौती संतान था और खेती करता था। उसका एक बेटा और एक बेटी हैं। रविवार शाम करीब 4 बजे वह खेत में सिंचाई करने के लिए गया था। इसके एक घंटे बाद उनके पड़ोसी का फोन आया और उन्होंने बताया कि जोगेंद्र खेत में बेहोश पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर परिजन और वह खेत में पहुंचे। यहां से उन्होंने जोगेंद्र को उठाया और दादरी नागरिक अस्पताल ले आए। यहां चिकित्सकों ने जांच कर जोगेंद्र को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सूचना पर बाढड़ा थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया।
सोमवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इससे पहले कागजी प्रक्रिया पूरी की गई और चचेरे भाई राजकुमार के बयान दर्ज किए गए। बाढड़ा पुलिस थाने से जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सचिन ने बताया कि जोगेंद्र की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और मृतक के चचेरे भाई के बयान पर इत्तेफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की गई है।
#
[ad_2]
Charkhi Dadri News: खेत में गए किसान की संदिग्ध हालात में मौत