[ad_1]

पिचौपा कलां माइनिंग जोन में धरनारत ग्रामीणों ने नारेबाजी कर जताया रोष, माइनिंग कंपनी से की 10 प्रतिशत रॉयल्टी राशि देने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
बाढड़ा। गांव पिचौपा कलां में ग्राम पंचायत को खनन राॅयल्टी न देने के विरोध में वीरवार को भी धरना जारी रहा। पिचौपा कलां पहाड़ के खनन में संचालित धरने पर राजेंद्र सिंह ने कहा कि खनन कंपनी नियमों का उल्लंघन कर ग्राम पंचायत को नुकसान पहुंचा रही है। ग्रामीण कंपनी से 10 प्रतिशत राॅयल्टी राशि देने की मांग कर रहे हैं।
उनका कहना है कि जब तक माइनिंग कंपनी की ओर से बोली का 10 प्रतिशत राजस्व पंचायत को नहीं दिया जाएगा, तब तक धरना जारी रहेगा। राजेंद्र सिंह ने कहा कि माइनिंग के कर्मचारियों ने 10 अगस्त तक राजस्व पंचायत के खाते में डालने की बात कही थी। जब तक पंचायत के खाते में राॅयल्टी नहीं पहुंचती है तब तक माइनिंग का काम बंद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी नियम के अनुसार कार्य करे और राशि जमा करवाए। धरनास्थल पर ठेकेदार सत्यवीर, जयवीर, राजेश, रामौतार, सूरजभान, भीम सिंह, रामधन नंबरदार, अशोक कुमार, ग्रामीण भीम सिंह, पप्पू, संजय कुमार, जसवंत, वेदप्रकाश, सुरेंद्र, सुनील, धर्मवीर आदि मौजूद रहे।
फोटो 28
गांव पिचौपा कलां स्थित खनन क्षेत्र में धरने पर बैठे ग्रामीण। स्रोत : धरना समिति

[ad_2]
Charkhi Dadri News: खनन राॅयल्टी न देने के विरोध में ग्रामीणों का धरना जारी