{“_id”:”67b8d3e04f211720cb0d358d”,”slug”:”the-record-room-of-the-mining-company-was-sealed-charkhi-dadri-news-c-21-hsr1038-570975-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: खनन कंपनी का रिकॉर्ड रूम किया सील, कंप्यूटर का डाटा भी ले गई आयकर टीम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चरखी दादरी में काम बंद होने के कारण अटेला कलां माइनिंग जोन में खड़े डंपर।
चरखी दादरी। जिले के अटेला कलां माइनिंग जोन में दिल्ली से पहुंची आयकर विभाग की टीम 67 घंटे की जांच कर वीरवार रात दो बजे लौट गई।
Trending Videos
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक टीम माइनिंग कंपनी का रिकॉर्ड रूम सील कर गई। टीम कार्यालय के कंप्यूटर का डाटा भी साथ ले गई। जीएसटी बिलों से डाटा का मिलान किया जाएगा।
मंगलवार सुबह दिल्ली से आयकर विभाग की 22 सदस्यीय टीम चरखी दादरी पहुंची थी। टीम ने माइनिंग कंपनी के मालिक के आवास पर छापा मारा था। टीम ने अटेला कलां माइनिंग जोन में भी दबिश दी थी। मंगलवार सुबह से अटेला कलां जोन में टीम की जांच चल रही थी। वीरवार रात करीब दो बजे जांच पूरी हुई। इसके बाद टीम क्रशर जोन से लौट गई।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने जीएसटी व बिलों में गड़बड़ी के अंदेशा पर माइनिंग कंपनी में दबिश दी थी। टीम ने यहां रखा तमाम रिकॉर्ड खंगाला, जबकि कंप्यूटर की भी जांच की गई। टीम ने कंप्यूटर डाटा भी साथ ले गई है। इस संबंध में किसी भी अधिकारी ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: खनन कंपनी का रिकॉर्ड रूम किया सील, कंप्यूटर का डाटा भी ले गई आयकर टीम