चरखी दादरी। गांव रुदड़ोल निवासी एक व्यक्ति से महिला ठग ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 99,861 रुपये की चपत लगा दी। खाते से रुपये कटने के बाद व्यक्ति को धोखाधड़ी का पता चला। अब उनकी शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
#
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित राजेश कुमार ने बताया कि 23 अप्रैल को उनके पास एक कॉल आई। इसमें किसी महिला ने स्वयं को आरबीएल बैंक का कर्मचारी बताया। कहा कि आपके पास आरबीएल का एक क्रेडिट कार्ड है। इसकी लिमिट बढ़ाने का ऑफर आया हुआ है। इसमें आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से 5 लाख रुपये तक हो जाएगी। इससे आप अन्य प्रकार के लाभ ले सकेंगे। आपके क्रेडिट कार्ड का बकाया बिल 5900 रुपये भी आपको अदा नहीं करना पड़ेगा। बाद में महिला ने एक लिंक भेज दिया और इसमें क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी भरने के लिए कहा।
#
राजेश ने महिला को मना कर दिया और जानकारी नहीं भरी। कुछ कुछ देर बाद उस महिला की फिर कॉल आई उसने कहा कि मैंने आपके पास लिंक भेजा है। आप उस पर क्लिक करके अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल भर दो। बाद में राजेश ने डिटेल भर दी और एक ओटीपी आया तो वह भी महिला को बता दिया। इसके बाद कार्ड का एक्सेस महिला के पास चला गया और उसने खाते से 99,861 रुपये निकाल लिए।
बाद में उन्हें धोखाधड़ी का पता चला और पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। अब उन्होंने पुलिस से आरोपी महिला पर कार्रवाई कर रुपये बरामद कराने की मांग की है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगे 99,861 रुपये