in

Charkhi Dadri News: क्रशर से सामान चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, दो लाख रुपये बरामद Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: क्रशर से सामान चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, दो लाख रुपये बरामद  Latest Haryana News

[ad_1]

झोझूकलां। झोझूकलां के बीजणा रोड स्थित क्रशर से सामान चुराने के एक आरोपी को स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपी जितेंद्र मैहड़ा गांव का रहने वाला है और उसके पास से पुलिस ने दो लाख रुपये भी बरामद किए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि 19 जून को कबलाना निवासी जयबीर ने पुलिस को शिकायत दी थी। इसमें उसने बताया था कि वर्ष 2016 में उसने झोझूकलां के बीजणा रोड पर आर्य स्टोन के नाम से क्रशर लगाया था। उमरवास गांव निवासी विजय क्रशर पर मुंशी था। वर्ष 2021 में पता चला कि मुंशी विजय कई दिनों से माल को दो नंबर में बेच रहा था और आवारा लड़कों को क्रशर पर बुलाता था। एक दिन उसे रंगे हाथ पकड़ा गया।

उसके बाद हिसाब मांगने पर वो क्रशर छोड़कर चला गया। उसके कुछ दिन बाद पहाड़ में पत्थर कम मिलने पर क्रशर बंद रखना पड़ा। क्रशर पर गुडाना निवासी धर्मपाल चौकीदार था।

शिकायतकर्ता के अनुसार 16 जून 2024 की रात को करीब 12 से 2 बजे के बीच विजय और उसके साथी गाड़ियों में वहां पहुंचे और सामान चोरी कर ले गए। इस संबंध में पुलिस ने क्रशर मालिक की शिकायत पर केस दर्ज किया था। अब इस मामले में आरोपी जितेंद्र को काबू कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: क्रशर से सामान चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, दो लाख रुपये बरामद

Gurugram News: विश्वकर्मा महाकुंभ 17 सितंबर को  Latest Haryana News

Gurugram News: विश्वकर्मा महाकुंभ 17 सितंबर को Latest Haryana News

ब्रह्मज्ञानी संत की जो हमें आत्म साक्षात्कार करवा सकता है : भारती Latest Haryana News

ब्रह्मज्ञानी संत की जो हमें आत्म साक्षात्कार करवा सकता है : भारती Latest Haryana News