[ad_1]
– पिचोपा कलां क्रशर जोन में 13 अगस्त को की गई थी वारदात, मौके पर पकड़ा गया था आरोपी महिलाओं का एक साथी
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। गांव पिचोपा कलां जोन स्थित एक क्रशर पर चोरी करते पकड़ी जाने पर चार महिलाएं फरार हो गई थीं। वीरवार को अटेला चौकी पुलिस ने चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां उनकी जमानत मंजूर हो गई। इनका एक साथी चोरी करते वक्त पकड़ा गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डालावास निवासी रामरत्न ने एक शिकायत सौंपी थी। इसमें उसने बताया कि वह पिचोपा कलां में सुमन स्टोन क्रशर पर मुंशी के तौर पर कार्यरत है। 13 अगस्त को वह ऑफिस में आराम कर रहा था। उसी वक्त क्रशर मशीन से कुछ आवाज सुनाई दी।
जब उसने बाहर जाकर देखा तो चार महिलाएं व एक व्यक्ति अपने पिकअप में लोहे का सामान डाल रहे थे। जब वह उनके पास गया तो महिलाएं भाग गईं जबकि एक व्यक्ति उन्होंने पड़ोसियों की मदद से पकड़ लिया। इसके बाद पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान बवानीखेड़ा निवासी सुनील के रूप में बताई।
चोरी किया गया सामान पिकअप से बरामद किया और पुलिस को मौके पर बुलाकर आरोपी को उनके हवाले कर दिया। अब पुलिस ने फरार चल रहीं चार महिलाओं को काबू किया है। उनकी पहचान बवानी खेड़ा निवासी कृष्णा, रामरती, सुनीता व चौपटा निवासी रेखा के रूप में हुई।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: क्रशर जोन से सामान चोरी करने वाली चार महिलाएं गिरफ्तार