in

Charkhi Dadri News: कोहरा छाने से 10 मीटर रही दृश्यता, सड़कों पर रेंगकर चले वाहन Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: कोहरा छाने से 10 मीटर रही दृश्यता, सड़कों पर रेंगकर चले वाहन  Latest Haryana News

[ad_1]


शहर के बस स्टैंड रोड पर छाया कोहरा और गुजरते वाहन। 

चरखी दादरी। क्षेत्र में शुक्रवार को घना कोहरा छाया। कोहरे की वजह से सुबह 10 बजे तक शहर के बाहरी क्षेत्र में दृश्यता 10 मीटर ही रही। इसके चलते बसें और ट्रेनें लेट रहीं और कोहरा छंटने तक सड़कों पर वाहन रेंगकर चले। वहीं, दिनभर ठंड का प्रकोप बना रहा। मौसम में आए बदलाव से वीरवार के मुकाबले शुक्रवार को अधिकतम तापमान 4 डिग्री लुढ़क गया।

Trending Videos

शुक्रवार को छाए कोहरे की वजह से सड़क व रेल यातायात प्रभावित रहा। रेवाड़ी-गंगानगर सवारी ट्रेन एक घंटा 40 मिनट देरी से चरखी दादरी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इससे यात्रियों को खासी परेशानी हुई। दादरी रेलवे स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि कोहरे का असर लगभग सभी सवारी ट्रेनों पर पड़ा है। वहीं, रोडवेज बसों की समयसारिणी भी चरमरा गई। सुबह के समय लंबे रूटों की बसें निर्धारित समय पर नहीं पहुंच सकीं।

शुक्रवार की बात करें तो दिन का अधिकतम तापमान 17 व न्यूनतम आठ डिग्री दर्ज किया गया। हवा की गति आठ किलोमीटर प्रति घंटा रही और वातावरण में नमी की मात्रा 78 प्रतिशत रही। वीरवार को जिले का अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम 4 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं, शुक्रवार अलसुबह से ही कोहरा छा गया। दोपहर तक कोहरे का प्रभाव बना रहा। दो बजे बाद कुछ समय के लिए हल्की धूप खिली। इससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली। वहीं, चिकित्सकों की मानें तो कोहरे से ठंड का प्रकोप बढ़ा है। ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देने की जरूरत है।

– फसल को नहीं कोई नुकसान

रबी की फसल में फिलहाल ठंड से कोई नुकसान नहीं है। कृषि विशेषज्ञ के अनुसार अगर लंबे समय तक कोहरा छाया रहे तब फसल को नुकसान हो सकता है। फसल के लिए धूप खिलनी जरूरी है। वहीं, कृषि विभाग के एसडीओ कृष्ण कुमार का कहना है कि फिलहाल फसल में शीतलहर का कोई नुकसान नहीं है।

-11 व 12 को बूंदाबांदी व बारिश की संभावना

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि 11 व 12 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बूंदाबांदी एवं बारिश होने का अनुमान है। सीमित स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी आशंका है।

– अगले एक सप्ताह तापमान ये रहने का अनुमान

तारीख- अधिकतम तापमान- न्यूनतम तापमान

11 जनवरी-13-9

12 जनवरी-14-8

13 जनवरी-17-7

14 जनवरी-17-6

15 जनवरी-17-8

16 जनवरी-17-7

17 जनवरी-17-8

रामकुमार।  

रामकुमार।  – फोटो : रामकुमार। संवाद

[ad_2]
Charkhi Dadri News: कोहरा छाने से 10 मीटर रही दृश्यता, सड़कों पर रेंगकर चले वाहन

Jind News: राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता कर लौटी टीम का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत  haryanacircle.com

Jind News: राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता कर लौटी टीम का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत haryanacircle.com

वास्तविक आनंद के अथाह सागर हैं सतगुरु : सुखदेव महाराज  haryanacircle.com

वास्तविक आनंद के अथाह सागर हैं सतगुरु : सुखदेव महाराज haryanacircle.com