{“_id”:”6766f36d4e12f481470d7709″,”slug”:”there-was-fog-trains-were-also-late-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-128465-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: कोहरा का रहा प्रकोप, सड़कों पर रेंगकर चले वाहन, ट्रेनें भी लेट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रावलधी गांव में मुख्यमार्ग पर छाया कोहरा और लाइट जलाकर गुजरते वाहन चालक।
चरखी दादरी। जिले में शनिवार को दूसरे दिन भी कोहरा छाया रहा। सुबह 9 बजे तक दृश्यता 20 मीटर आंकी गई और फिर सूर्य निकलने के बाद दृश्यता बढ़ी। शहर में सुबह नौ बजे कोहरा छंटा जबकि बाहरी क्षेत्रों में साढ़े 10 बज तक प्रकोप बना रहा। दिन का अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम 7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सोमवार को बादल छाए रहने का अनुमान है।
Trending Videos
शनिवार को 5 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चली। दिन के समय धूप खिलने पर ठंड का प्रभाव कम हो गया। सुबह के समय घना कोहरा छाने के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी कम रही। रोडवेज बसें निर्धारित समय से देरी से पहुंची, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। वहीं, ट्रेनें भी लेट रहीं। ट्रेन संख्या 14086 सिरसा-तिलकब्रिज अपने निर्धारित समय से लगभग 3 घंटे की देरी से दादरी प्लेटफार्म पर पहुंची। वहीं, ट्रेन संख्या 14029 श्रीगंगानगर-दिल्ली भी निर्धारित समय से करीब 45 मिनट देरी से स्टेशन प्लेटफार्म पर पहुंची।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को क्षेत्र में बादल छाए रहने का अनुमान है। फिलहाल, यह मौसम रबी की फसल के अनुकूल माना जा रहा है। वहीं, किसानों का मानना है कि अगर इस समय बारिश हो जाती है तो फसल को काफी फायदा पहुंचेगा और एक सिंचाई की भी बचत हो जाएगी।
– ठंड से बचाव के कपड़ों की बढ़ी मांग
सर्दी बढ़ने बनने से बाजारों में पिछले एक सप्ताह से ठंड से बचाव के वस्त्रों की मांग बढ़ने लगी है। इससे गारमेंट्स मार्केट का कारोबार बढ़ा है। शहर की बात करें तो 100 और जिले में 200 से अधिक गारमेंट्स शॉप हैं। गारमेंट्स मार्केट दिसंबर के प्रथम सप्ताह में भी मंदी से गुजर रही थी, लेकिन, अब ठंड बढ़ने से संचालकों को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद जगी है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: कोहरा का रहा प्रकोप, सड़कों पर रेंगकर चले वाहन, ट्रेनें भी लेट