in

Charkhi Dadri News: कुरुक्षेत्र में 18 को प्रदर्शन करेगा सर्व कर्मचारी संघ Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: कुरुक्षेत्र में 18 को प्रदर्शन करेगा सर्व कर्मचारी संघ  Latest Haryana News

[ad_1]


चरखी दादरी के सर्व कर्मचारी संघ कार्यालय में बैठक करते संघ के पदाधिकारी और सदस्य। 

चरखी दादरी। सर्व कर्मचारी संघ ने बुधवार को अपने कार्यालय में जिलास्तरीय बैठक की। इसमें 18 अगस्त को कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन के लिए रणनीति बनाई गई। पदाधिकारियों ने प्रदर्शन के लिए सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी।

Trending Videos

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रधान कृष्ण कुमार उण ने कहा कि प्रदेश सरकार मनमानी कर रही है। जनहित में विवाद सुलझाने के बजाय वह कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है। सरकार के कर्मचारी विरोध रवैये के खिलाफ 18 अगस्त को कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन कर सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा।

हेमसा के राज्य उपमहासचिव विजय लांबा ने संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण, पुरानी पेंशन बहाली, लिपिक वर्ग का वेतनमान 35,400 करने, एचकेआरएन को भंग करने, खाली पदों पर नियमित भर्ती करने, सभी विभागों की वेतन विसंगतियां दूर करने, हरियाणा का अलग से वेतन आयोग गठित करने, सभी राजकीय विभागों के निजीकरण पर पूर्ण रोक लगाने समेत 15 सूत्री मांग पूरी करने को जरूरी बताया।

सीआईटीयू जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार ने सभी विभागों के कर्मचारियों से इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की। जिले के वरिष्ठ उपप्रधान यशपाल सांगवान ने संचालन किया। इस दौरान मैकेनिकल 41 जिला प्रधान सतबीर सरोहा, एसकेएस के जिला संगठन सचिव दिलबाग सिंह, बौंद खंड के प्रधान सन्नी कलकल, स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान संजीव कुमार, जनस्वास्थ्य के शाखा प्रधान दलबीर डोहकी, सचिव सुरेश कुमार, नगर पालिका के जिला प्रधान चंद्रभान, इकाई प्रधान सूरज, एमपीएचई जिला सचिव मनदीप फौगाट आदि मौजूद रहे।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: कुरुक्षेत्र में 18 को प्रदर्शन करेगा सर्व कर्मचारी संघ

Jind News: खटकड़ टोल पर चल रहा किसानों का धरना 17 तक स्थगित  Latest Haryana News

Jind News: खटकड़ टोल पर चल रहा किसानों का धरना 17 तक स्थगित Latest Haryana News

समाधान शिविर में पहुंचे लोगों की सुनीं समस्याएं : डीसी  Latest Haryana News

समाधान शिविर में पहुंचे लोगों की सुनीं समस्याएं : डीसी Latest Haryana News