[ad_1]
रोजगार्डन में बैठक के दौरान रोष जताते हुए किसान यनियन के पदाधिकारी और किसान। स्रोत: संगठन
रोज गार्डन में वीरवार को आयोजित बैठक में भाग लेने पहुंचे 22 गांवों के किसान
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। किसानों ने वीरवार को बैठक आयोजित की। इसमें जलभराव से खराब हुई खरीफ की फसल को लेकर मंथन किया गया। अंत में स्पेशल गिरदावरी करवाकर पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई गई।
किसान नेता जगबीर घसौला ने बताया कि वीरवार को गांव बलकरा, मकड़ानी, चिड़िया, दूधवा, नौसवा, आदमपुर दाढी, बलाली, रामबास, बिरहीकलां, चरखी, मानकावास, घिकाड़ा, घसौला, निमली, लोहरवाड़ा, भागवी, अचीना, रानीला, बास, तिवाला, पांडवान, साहूवास आदि गांवों के किसान रोजगार्डन भाकियू के बैनर तले एकत्रित हुए। इस दौरान यूनियन के प्रदेश महासचिव रणबीर घिकाड़ा, सुरेंद्र पहलवान, अमरजीत चिड़िया, जगबीर, कालूराम नंबरदार अचीना व ब्रह्मपाल की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। किसानों ने जलभराव से खराब हुई फसल की स्पेशल गिरदावरी करवाने व मुआवजा देने की मांग उठाई।
जगबीर घसौला ने कहा कि चरखी दादरी व बाढड़ा विधानसभा चुनाव क्षेत्र का जो प्रत्याशी जलभराव से खराब हुई फसल का मुआवजा दिलवाने, टोल टैक्स खत्म करवाने, नहरी सिंचाई एवं पीने के पानी का प्रबंध करने का विश्वास दिलाएगा। संगठन उसका समर्थन करेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए 30 सितंबर मेजबान चौक के समीप बैठक बुलाई गई है।
सुरेंद्र पहलवान ने कहा कि खेतों से जलनिकासी का कोई स्थायी समाधान नहीं है। इसकी वजह से प्रति वर्ष हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो जाती है। राजनीतिक दलों और राजनेताओं को किसान सिर्फ चुनाव में याद आते हैं।
– बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष भूप सिंह दलाल, जिला महासचिव धर्मचंद तिवाला, ब्रह्मदेव, विकास, मास्टर दयानंद, सुखबीर, अनिल, ओम, रामचंद्र सूबे सिंह, मेवा सिंह, संदीप कुमार, जगबीर बलकरा, मनसुख, श्रीभगवान, रामअवतार व भल्लेराम आदि मौजूद रहे।
फोटो-39
रोज गार्डन में बैठक के दौरान रोष जताते किसान यूनियन के पदाधिकारी और किसान। स्रोत : संगठन
[ad_2]
Charkhi Dadri News: किसान संगठन ने उठाई खराब फसल की स्पेशल गिरदावरी करवाने की मांग