[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
झोझूकलां। जगबीर घसौला ने वीरवार को गांव कुब्जानगर में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने किसानों से एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा की ओर से दादरी नई अनाज में होने वाले किसान बैठक की जानकारी दी और इसमें पहुंचने का आह्वान किया।
प्रदेश महासचिव रणबीर ले कहा कि ट्यूबवेल कनेक्शन देने, नहरी पानी, कृषि योजनाओं से पोर्टल हटाने, एमएसपी खरीद की मांग पूरी कराने के लिए 24 अगस्त को सुबह दस बजे दादरी नई अनाज मंडी के किसान भवन में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी। जगबीर ने बताया कि 28 अगस्त को देश के किसान सभी जिलों में ट्रैक्टर व गाड़ियों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे और गारंटी कानून लागू करने की मांग उठाएंगे।
इस दौरान ट्रैक्टर यूनियन प्रधान राजेंद्र डागर, संदीप कुमार, महताब सिंह, गोपीराम, भूप सिंह, सरपंच कमल सिंह, वीरेंद्र सिंह, रामफल, धर्मप्रकाश, ओमवीर, सन्नी, ओमप्रकाश, महेंद्र सिंह, प्रताप, शमशेर सिंह आदि मौजूद रहे।
फोटो -14
कुब्जानगर में किसानों के साथ जगबीर घसौला व अन्य। स्रोत : संगठन
[ad_2]
Charkhi Dadri News: किसानों की जिला स्तरीय बैठक 24 को