[ad_1]

हिंदी दिवस पर शहर के जनता महाविद्यालय में आयोजित की गई प्रतियोगिता
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। जनता महाविद्यालय में हिंदी विभाग की ओर से हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमार गर्ग ने की। कार्यकम संयोजक डॉ. राजेंद्र सिंह व डॉ. हेमलता शर्मा रहे। डॉ. शुभम मोंगा व प्रोफेसर अमनदीप सैनी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष के छात्र नीतीश ने प्रथम, एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा रश्मि और आशु ने क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ. राजेंद्र सिंह ने कहा कि हिंदी का विश्व स्तर पर वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। हिंदी में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।
स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की प्रभारी डॉ. हेमलता शर्मा ने बताया कि 31 अगस्त से 14 सितंबर तक आयोजित हिंदी पखवाड़ा का रविवार को काव्य पाठ प्रतियोगिता के साथ समापन किया गया है। विजेता को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यशवीर सिंह ने पुरस्कृत किया।
फोटो 46
जनता कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित करते प्राचार्य व प्रोफेसर। स्रोत : संस्थान

[ad_2]
Charkhi Dadri News: काव्य पाठ प्रतियोगिता में नीतीश प्रथम