{“_id”:”67671115808a86f8c107dd94″,”slug”:”two-friends-injured-case-filed-against-the-driver-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-128426-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: कार की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्त घायल, चालक पर केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sun, 22 Dec 2024 12:33 AM IST
झोझूकलां। कलाली-बलाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में पुलिस ने कार चालक पर केस दर्ज किया है। हादसे में बाइक सवार दो दोस्त घायल हुए थे और घायल पक्ष ने 10 दिन बाद आरोपी चालक के खिलाफ झोझूकलां थाने में केस दर्ज कराया है।
Trending Videos
पुलिस को दिए बयान में जसवंत ने बताया कि वह झोझूखुर्द का निवासी है। वे छह भाई-बहन हैं। वह कलाली-बलाली आईटीआई में पढ़ता है। नाै दिसंबर को वह बाइक लेकर आईटीआई में आया था। उसी दिन शाम करीब तीन बजे वह अपने दोस्त रोहित को लेकर बाइक पर जा रहा था।
जब वह झोझूकलां रोड पर पहुंचा तो अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। बाद में राहगीरों ने उन्हें संभाला और दादरी नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। यहां रोहित को कम चोट लगने के कारण उपचार कर छुट्टी दे दी और उसे पीजीआई रेफर कर दिया। अब घायल ने मानसिक स्थिति ठीक होने पर पुलिस को बयान दर्ज कराकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: कार की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्त घायल, चालक पर केस दर्ज