[ad_1]
पालड़ी से बधवाना जा रहे थे युवक, बधवाना मोड़ के पास हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। गांव पालड़ी में बधवाना मोड़ के पास बुधवार रात कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। झोझूकलां थाना पुलिस ने घायल के बयान पर आरोपी कार चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में बीरबलराम ने बताया कि वह बिहार के गांव कबीरपुर का निवासी है। उसके साथ बिहार के अन्य गांवों के लोग भी महेंद्रगढ़ में काम करते हैं। फिलहाल, वे महेंद्रगढ़ में रहते हैं। यहां दीवार पर पुट्टी करने का कार्य करते हैं। उन्होंने गांव पालड़ी में पुट्टी करने का ठेका लिया हुआ है।
28 अगस्त को रात साढ़े सात बजे वह और उसका साथी इचरवा निवासी सूरज बाइक लेकर खाना लेने मुख्य सड़क पर स्थित ढाबे पर जा रहे थे। इसी बीच जब वे बधवाना मोड़ के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना में दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर उनके साथी उन्हें दादरी सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस के बयान लेने तक सूरज अचेतावस्था में था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल