{“_id”:”67fd5f93be7894427f01963a”,”slug”:”75-year-old-ramfal-of-kamod-won-three-medals-in-master-games-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-135228-2025-04-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: कमोद के 75 वर्षीय रामफल ने मास्टर गेम्स में जीते तीन पदक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Tue, 15 Apr 2025 12:48 AM IST
नई दिल्ली में स्वर्ण पदक विजेता रामफल को सम्मानित करते रामसिंह राठौड़।
Trending Videos
चरखी दादरी। दिल्ली के ध्यानचंद स्टेडियम में 11 से 13 अप्रैल तक चौथे खेलो मास्टर नेशनल गेम्स आयोजित किए गए। इनमें 15 राज्यों के मास्टर एथलीट ने भाग लिया। कमोद निवासी 75 वर्षीय रामपाल फोगाट ने 5 किलोमीटर, 1500 मीटर और 400 मीटर दौड़ में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने तीनों वर्गाें में स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
Trending Videos
प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद प्रधान रामसिंह राठौड़ ने उन्हें मेडल पहनाकर सम्मानित किया। बता दें कि रामफल ने 60 वर्ष की आयु में दौड़ की शुरुआत की थी। इसके बाद से वो लगातार प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर क्षेत्र व प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं।
रामफल सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त हैं। उनके नाम 10 किलोमीटर की दौड़ 44 मिनट 10 सेकंड में पूरा करने का रिकॉर्ड है और अब तक पदकों का शतक लगा चुके हैं। दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन पर सर्वजातीय फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट समेत क्षेत्र के गण्यमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: कमोद के 75 वर्षीय रामफल ने मास्टर गेम्स में जीते तीन पदक