in

Charkhi Dadri News: कमीशन एजेंट के प्रतिष्ठानों पर भी दी दबिश Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: कमीशन एजेंट के प्रतिष्ठानों पर भी दी दबिश  Latest Haryana News

[ad_1]


चरखी दादरी शहर के चिड़िया रोड स्थित ऑयल मिल में पहुंची आयकर विभाग की टीम।

चरखी दादरी। दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम की जिले में लगातार तीसरे दिन भी जांच जारी रही। टीम ने वीरवार को भी अटेला कलां माइनिंग जोन स्थित कंपनी के कार्यालय में खातों और दस्तावेजों की जांच की। वहीं, पंचकूला से आई आयकर विभाग की टीम ने बुधवार देर रात एक कमीशन एजेंट के दादरी शहर और आदमपुर गांव स्थित प्रतिष्ठानों पर दबिश दी। इस एजेंट के ऑयल मिल से तार जुड़े होने के शक में टीम वहां पहुंची। हालांकि 15 मिनट बाद लौट गई। इस संबंध में अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर जानकारी देने से इन्कार कर दिया।

Trending Videos

दिल्ली से आयकर विभाग की टीम मंगलवार को दादरी पहुंची थी। इसके बाद से ही अटेला कलां स्थित माइनिंग जोन कंपनी में जांच कर रही है। वीरवार दोपहर तक टीम की जांच पूरी होने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन शाम तक भी जांच जारी रही। तीसरे दिन भी जांच जारी रहने से खनन कारोबारियों और कमीशन एजेंटों में खलबली मची है।

दूसरी ओर, आयकर विभाग की दूसरी टीम पंचकूला से भी बुधवार रात दादरी पहुंची। सूत्रों के मुताबिक टीम ने एक कमीशन एजेंट मनीष के आवास पर रात ढाई बजे दबिश दी। सुबह करीब नौ बजे तक टीम वहां रही। इसके बाद वीरवार की सुबह 9:15 बजे चिड़िया रोड स्थित एक ऑयल मिल में पहुंची। आयल मिल से टीम कुछ देर बाद ही लौट गई।

वहीं, इसी टीम ने आदमपुर गांव स्थित कमीशन एजेंट के आवास पर भी दबिश दी। इस संंबंध में आयकर विभाग के अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक नारनौल में चल रही किसी जांच के तार दादरी निवासी अनाज कमीशन एजेंट से जुड़े मिले हैं। इसी सिलसिले में टीम दादरी जांच करने आई। हालांकि इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: कमीशन एजेंट के प्रतिष्ठानों पर भी दी दबिश

जानिए कौन हैं डोनाल्ड ट्रंप के वफादार काश पटेल, FBI डायरेक्टर बनते ही भरी हुंकार – India TV Hindi Today World News

जानिए कौन हैं डोनाल्ड ट्रंप के वफादार काश पटेल, FBI डायरेक्टर बनते ही भरी हुंकार – India TV Hindi Today World News

भारत का अपना AI मॉडल बनाने के लिए इतनी कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी, सरकार के पास पहुंचे प्रस्ताव Today Tech News

भारत का अपना AI मॉडल बनाने के लिए इतनी कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी, सरकार के पास पहुंचे प्रस्ताव Today Tech News