{“_id”:”6803fbb59eec64a0090ca9e4″,”slug”:”shepherds-foot-slipped-while-washing-clothes-he-died-by-drowning-in-the-tank-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-135572-2025-04-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: कपड़े धोते समय फिसल गया पैर, टैंक में डूबने से चरवाहे की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sun, 20 Apr 2025 01:08 AM IST
दगड़ोली टैंक में युवक का शव निकालते तैराक।
Trending Videos
कादमा। गांव दगड़ोली स्थित जलघर के समीप बने वाटर रिचार्ज टैंक में डूबने से शनिवार को प्रवासी चरवाहे की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजस्थान के डीडवाना जिला के गांव ग्रासीवासनी निवासी 22 वर्षीय तौसीब के रूप में हुई है। फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है।
Trending Videos
बता दें कि शनिवार शाम को डायल 112 पर किसी ने सूचना दी कि दगड़ोली जलघर के पास वाटर रिचार्ज टैंक में युवक की लाश देखी गई है। सूचना मिलने पर झोझूकलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तैराकों की मदद से शव को टैंक से बाहर निकाला। इसके बाद टीम ने शव कब्जे में ले लिया और एंबुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए चरखी दादरी नगारिक अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तौसीब अपने तीन साथियों के साथ भेड़-बकरियां चराने के लिए राजस्थान से हरियाणा आया था। शनिवार को वे गांव दगड़ोली के खेतों में मवेशियों को चरा रहे थे। उसी दौरान वह और उसके साथी वहां बने वाटर रिचार्ज टैंक के समीप कपड़े धोने लगे। इसी दौरान तौसीब का पैर फिसल गया और वह टैंक में डूब गया। शाम को मृतक का पोस्टमार्टम उसके साथियों की सहमति से कराया गया और रविवार को उसके परिजनों के पहुंचने पर कागजी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
#
[ad_2]
Charkhi Dadri News: कपड़े धोते समय फिसल गया पैर, टैंक में डूबने से चरवाहे की मौत