{“_id”:”67b8d918cd9fb72c2e000d62″,”slug”:”appeal-to-fulfill-the-demands-of-teachers-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-132139-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: एसोसिएशन ने बीईओ से शिक्षकों की मांगें पूरी कराने की अपील की”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बाढड़ा में खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण और कर्मचारियों को कैलेंडर भेंट करते सुंदरपाल फोगाट।
बाढड़ा। डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर्स एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश सचिव सुंदरपाल फोगाट ने शुक्रवार को बाढ़डा खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण से मुलाकात की और अध्यापकों के मांग पर चर्चा की। साथ ही जल्द शिक्षकों की मांगे पूरी करवाने की अपील की। सर्वप्रथम शिक्षा अधिकारी एवं कार्यालय कर्मचारियों को संगठन का वार्षिक कैलेंडर भेंट किया।
Trending Videos
सुंदरपाल ने कहा कि अध्यापकों के एसीपी मामले, मेडिकल रिंबर्समेंट, अपार एवं दूसरे मामलों का निपटारा वरीयता के साथ जल्द किया जाए। जिन कार्यों का निपटारा स्थानीय स्तर पर किया जाना है, उन्हें खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण ने एक सप्ताह के अंदर संपूर्ण कर वापस विद्यालय में भेजने की अनुशंसा की और 3 दिन में संबंधित मामले को संबंधित अधिकारियों के पास भेजने का आश्वासन दिया। उन्होंने सत्र 2025-26 में विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षकों को अभिभावकों से संपर्क कर सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने पर जोर देना चाहिए। इस दौरान रविंद्र जाखड़, राजेश कुमार, सतीश कुमार, धर्मवीर सिंह, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: एसोसिएशन ने बीईओ से शिक्षकों की मांगें पूरी कराने की अपील की