स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज उदय सिंह। स्रोत: परिजन
रुदड़ोल के युवा मुक्केबाज की उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल
संवाद न्यूज एजेंसी
झोझूकलां। गांव रुदड़ोल के उदय सिंह ने एशियन सब जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। होनहार युवा मुक्केबाज ने यह उपलब्धि संयुक्त अरब अमीरात में 28 अगस्त से आठ सितंबर तक आयोजित होने वाली एशियाई जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हासिल की।
उदय सिंह के ताऊ डाॅ. वेदपाल बिजारणिया ने बताया कि उदय बचपन से ही चंचल प्रवृत्ति का रहा है। उसने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। वेदपाल ने बताया कि उदय सिंह हांसी के शहीद भगत सिंह बॉक्सिंग एकेडमी में अभ्यास करता है। ईश्वर सिंह विजारणिया ने बताया कि उदय सिंह के पिता विनय कुमार कोच हैं। वह पिता व कोच की अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।
सुनील बिजारणिया ने कहा कि यह क्षण गौरव का विषय है कि एक छोटे से गांव के युवा ने गोल्ड मेडल जीतकर मान बढ़ाया है। उदय ने 37 किलोग्राम वजन में गोल्ड मेडल जीता है। उदय सिंह के दादा कमपाल सिंह, दरियाव सिंह, सुखीराम, प्रताप, सतपाल, अनिल, हरबीर, देवेंद्र श्योराण ने उदय सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
फोटो 33
स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज उदय सिंह। स्रोत : परिजन
Charkhi Dadri News: एशियन सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उदय ने जीता स्वर्ण पदक