{“_id”:”677d5f948ea982b99609eed8″,”slug”:”employees-got-angry-due-to-non-issuance-of-ltc-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-129496-2025-01-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: एलटीसी जारी न करने पर भड़के कर्मचारी, कार्यालय में धरना देकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
बाढड़ा में रोष प्रदर्शन करते कर्मचारी।
बाढड़ा। गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों ने एसडीओ कार्यालय परिसर में रोष बैठक आयोजित की। कर्मचारियों ने एलटीसी जारी न करने, नौकरी से हटाए गए 23 कर्मचारियों को वापस सेवा में न लेने पर रोष जताया। बाद में एसडीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
Trending Videos
खंड प्रधान सुमित कादयान की अध्यक्षता में आयोजित रोष बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान जयप्रकाश पूनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के साथ हर मामले में सौतेला बर्ताव कर रही है। इससे कर्मचारियों का न वर्तमान और न ही भविष्य सुरक्षित है। कर्मचारियों को एलटीसी जारी नहीं की जा रही है। तीन वर्ष गुजरने के बाद भी कोई सुध नहीं ली गई है। कर्मचारियों का रिकाॅर्ड पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है जिससे उनको कई सुविधाओं से वंचित रखा गया जा रहा है। 23 कर्मियों को कम बजट का हवाला देकर नौकरी से निकाल दिया गया।
इसके बाद कर्मचारियों ने एसडीएम सुरेश दलाल को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राज्य प्रेस सचिव अली मोहम्मद कादमा, जिला प्रधान जयप्रकाश पुनिया, जिला सचिव राजेंद्र सांगवान, दादरी शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र सांगवान, सचिव कर्मबीर सांगवान, प्रदीप काकड़ौली, मंजीत सिंह, संतराम आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: एलटीसी जारी न करने पर भड़के कर्मचारी, कार्यालय में धरना देकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन