{“_id”:”67cc94ed011affdbe20f0d8a”,”slug”:”ncc-cadets-made-poster-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-132974-2025-03-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: एनसीसी कैडेट्स ने बनाए महिला दिवस के पोस्टर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sun, 09 Mar 2025 12:35 AM IST
बौंदकलां कॉलेज में पोस्टर दिखाते हुए एनसीसी कैडेट्स। स्रोत: संस्थान
फोटो-11
Trending Videos
बौंदकलां कॉलेज में पोस्टर दिखाते एनसीसी कैडेट्स। स्रोत : संस्थान
संवाद न्यूज एजेंसी
बौंदकलां। कस्बा स्थित राजकीय महाविद्यालय की एनसीसी इकाई की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पोस्टर मेकिंग स्पर्धा आयोजित की गई। इसमें सभी कैडेट़्स ने भाग लिया और पोस्टर बनाकर महिलाओं का सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्य डॉ. अर्चना कुमारी ने की।
एनसीसी इकाई प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि महिलाओं को सम्मान व हक देने के लिए हर साल दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत की उन महिलाओं को भी याद किया जाता है, जिन्होंने सामाजिक रूढि़यों को तोड़कर महिलाओं का उत्थान किया और उनकी बदौलत आज समाज में महिलाएं अपने स्वाभिमान के जीवन जी रही हैं। यहां तक कि पुरुषों से आगे जा रही हैं और देश की सफलता में अतुलनीय योगदान देने के लिए कार्यरत हैं। दूसरी ओर एनएसएस गतिविधियां भी आयोजित की गईं। संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: एनसीसी कैडेट्स ने बनाए महिला दिवस के पोस्टर