[ad_1]
दादरी राजकीय स्कूल की कक्षा में बैठकर पढ़ाई करते विद्यार्थी।
चरखी दादरी। केंद्रीय शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएस) चलाई जा रही है। साल 2024 में विभाग की ओर से 20 अगस्त से परीक्षा के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अब तक जिले के 790 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
जिला विज्ञान विशेषज्ञ वीनू शर्मा ने बताया कि दो माह से परीक्षा के आवेदन किए जा रहे हैं। अब इसकी अंतिम तिथि 10 अक्तूबर है। इसके बाद सभी जिला शिक्षा विभाग की ओर से यह डाटा उच्च अधिकारियों के पास भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से 17 नवंबर को विभिन्न केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसका समय सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक रहेगा। इसमें पास होने वाले विद्यार्थियों में से टॉप विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा और उनकी एक सूची तैयार की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्हें योजना के लिए चुना जाएगा। लेकिन छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए विभाग की ओर से अगले साल पोर्टल खोला जाएगा और इसमें सूची में शामिल विद्यार्थी अपने दस्तावेजों के साथ परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए चयनित विद्यार्थियों को एक साल में 12 हजार रुपये दिए जाएंगे और यह राशि केवल चार साल तक दी जाएगी। अब योजना के लिए मात्र आठ दिन शेष हैं और अब पात्र विद्यार्थी हरियाणा बोर्ड की साइट पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ये रहेगा परीक्षा का पाठ्यक्रम
परीक्षा में गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय शामिल किए गए हैं। इन विषयों का सातवीं कक्षा तक का पाठ्यक्रम परीक्षा दिया जाएगा और इसमें हरियाणा व केंद्रीय माध्यमिक दोनों बोर्ड का पाठ्यक्रम आएगा।
यह रहेगी चयन प्रक्रिया
विद्यार्थी का चयन मानसिक (मैट) व बौद्धिक (सैट) योग्यता के आधार पर किया जाएगा। इन दोनों भाग में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नपत्र में कुल 180 प्रश्न होंगे और विद्यार्थी को 180 मिनट में पेपर पूरा करना होगा। सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को परीक्षा में पास होने के लिए 36 अंक चाहिए होंगे जबकि अनुसूचित व पिछड़ा वर्ग के लिए पास अंक 29 रहेंगे। परीक्षा हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगी। इसमें से विद्यार्थी किसी भी एक माध्यम का चयन कर सकता है।
योजना में आवेदन की ये हैं शर्तें
– छात्र के अभिभावकों की वार्षिक आय 3.50 लाख से कम होनी चाहिए।
– छात्र की सातवीं कक्षा राजकीय स्कूल से होनी चाहिए।
– सातवीं कक्षा में छात्र के न्यूनतम 55 फीसदी अंक होने चाहिए।
– आवेदक पहले से इस योजना में शामिल नहीं होना चाहिए।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: एनएमएमएस परीक्षा के लिए जिले के 790 विद्यार्थियों ने किया आवेदन