in

Charkhi Dadri News: एथलेटिक्स में ऋषभ साहू को मिला हरियाणा चैंपियनशिप अवाॅर्ड Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: एथलेटिक्स में ऋषभ साहू को मिला हरियाणा चैंपियनशिप अवाॅर्ड  Latest Haryana News

[ad_1]


खिलाड़ी ऋषभ साहू। स्रोत कोच

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

चरखी दादरी। राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के दो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल किए हैं। एथलेटिक्स में ऋषभ साहू को ऑल हरियाणा चैंपियन और रजत पदक जबकि धोनी ने कांस्य पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

कोच बिजेंद्र सिंह ने बताया कि 7 से 11 दिसंबर तक उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की गई थी। इसमें जिले के दो खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें रानीला निवासी ऋषभ साहू ने डिस्कस थ्रो में भाग लिया और अपना खेल कौशल दिखाया। ऋषभ ने तीन मुकाबले लड़े और पहले दो मुकाबले जीतने के बाद अंतिम में हार गए। इसके बाद उन्हें दूसरा स्थान हासिल हुआ और रजत पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। अब तक खिलाड़ी ने एथलेटिक्स में 20 पदक हासिल किए हैं। उसकी इन उपलब्धियों के आधार पर ही उसे ऑल हरियाणा एथलेटिक्स चैंपियन से नवाजा गया।

कोच विजय शेखावत ने बताया कि गांव कालूवाला निवासी धोनी ने भी इसी स्पर्धा में भाग लिया और 800 मीटर दौड़ में अपना खेल कौशल दिखाया। वह भी स्वर्ण पदक जीतने में नाकाम रहा, लेकिन, कांस्य पदक जीतकर अपनी काबिलियत साबित की। अब तक धोनी ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पांच पदक हासिल किए हैं। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी संधुबाला ने बधाई दी। इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: एथलेटिक्स में ऋषभ साहू को मिला हरियाणा चैंपियनशिप अवाॅर्ड

Ambala News: शहर के विकास कार्यों पर लगा ब्रेक Latest Haryana News

Ambala News: शहर के विकास कार्यों पर लगा ब्रेक Latest Haryana News

Jind News: डल्लेवाल से आज मिलेंगे राकेश टिकैत  haryanacircle.com

Jind News: डल्लेवाल से आज मिलेंगे राकेश टिकैत haryanacircle.com