in

Charkhi Dadri News: एचकेआरएन कर्मियों को सेवामुक्त करने पर अनिश्चितकालीन धरना 13 से Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: एचकेआरएन कर्मियों को सेवामुक्त करने पर अनिश्चितकालीन धरना 13 से  Latest Haryana News

[ad_1]


सर्व कर्मचारी संघ कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कर्मचारी यूनियन नेता। 

चरखी दादरी। हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ की आम बैठक जिला सर्व कर्मचारी संघ कार्यालय में संपन्न हुई। यूनियन नेता सुरेंद्र फौजी ने बताया कि बैठक में कहा गया कि एचकेआरएन के कर्मचारियों को सेवामुक्त किया जा रहा है। यह सरासर गलत है। इसके चलते कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।

Trending Videos

बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान सतबीर सरोहा ने कहा कि सरकार एक तरफ तो एचकेआरएन कर्मचारियों को 58 वर्ष की जॉब गारंटी दे रही है, वहीं, अब इन कर्मचारियों को पदमुक्त कर रही है। यह कर्मचारी हितों के विरोध में है। संगठन सरकार से मांग करता है कि इस तुगलकी पत्र को वापस लिया जाए।

बैठक में निर्णय लिया कि 13 जनवरी से कार्यकारी अभियंता लोहारू जल सेवा मंडल व मैकेनिकल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी सरकार ही होगी। बैठक में संजीत धवन, मैकेनिकल प्रधान जगदीप, बौंदकलां प्रधान दीपक, सचिव बिजेंद्र, अशोक, चेयरमैन आनंद शर्मा, जिला सचिव नवदीप, प्रदीप, श्यामसुंदर व उपप्रधान संजय उपस्थित रहे।

रामकुमार।  

रामकुमार।  – फोटो : रामकुमार। संवाद

[ad_2]
Charkhi Dadri News: एचकेआरएन कर्मियों को सेवामुक्त करने पर अनिश्चितकालीन धरना 13 से

Karnal News: निजी भवनों में विज्ञापन लगाने पर 5.66 लाख का जुर्माना Latest Haryana News

Karnal News: निजी भवनों में विज्ञापन लगाने पर 5.66 लाख का जुर्माना Latest Haryana News

इस हफ्ते सोना-चांदी में रही तेजी:  सोना ₹514 बढ़कर ₹78018 पर पहुंचा, चांदी ₹2147 महंगी होकर ₹90268 प्रति किलो बिक रही Business News & Hub

इस हफ्ते सोना-चांदी में रही तेजी: सोना ₹514 बढ़कर ₹78018 पर पहुंचा, चांदी ₹2147 महंगी होकर ₹90268 प्रति किलो बिक रही Business News & Hub