in

Charkhi Dadri News: एक माह से दिल्ली पिलानी बस सेवा बंद, दैनिक यात्रियों में रोष Latest Haryana News

[ad_1]

– दिल्ली, गुरुग्राम और जयपुर की तरफ यात्रा करने वाले लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी, जनसंगठनों ने राज्य परिवहन आयुक्त को लिखा पत्र

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

बाढड़ा। पिछले एक माह से पिलानी से वाया बाढड़ा व दिल्ली को जाने वाली बस सेवा बंद होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। दिल्ली, गुरुग्राम जाने वाले दैनिक यात्रियों को आवागमन में परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। क्षेत्र के सामाजिक संगठनों व दैनिक यात्रियों ने राज्य परिवहन आयुक्त व दादरी रोडवेज महाप्रबंधक को पत्र लिखकर बस सेवा दोबारा शुरू करवाने की मांग की है।

हरियाणा परिवहन विभाग की यह बस बाढड़ा बस डिपो पर सुबह छह बजे पहुंचती थी। यहां से दादरी व झज्जर, गुरुग्राम होते हुए दिल्ली पहुंचती थी। गत सितंबर माह के दूसरे सप्ताह से इस बस के दैनिक फेरों में कमी कर दी गई है। अब यह बस सेवा केवल चरखी दादरी बस स्टैंड तक सीमित कर दी गई है।

दैनिक यात्री बजरंग लाल, नरेश गोयल, कटार सिंह, रमेश, आनंद, विद्यार्थी सुशीला, अमृता देवी, अनिता, सुमन देवी आदि ने बताया कि पिलानी से संचालित होने वाली बस में सुबह राजस्थान के तीन जिलों के यात्री सवार होते थे। बाद में लोहारू व बाढड़ा यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिल रहा था। अब प्राइवेट वाहनों में सवारी करना मजबूरी बन गया है।

यात्रियों ने कहा कि इस तरह बिना कारण बस सेवा बंद करना उनके साथ खिलवाड़ है। लोगों ने दादरी रोडवेज महाप्रबंधक को पत्र लिखकर बस सेवा फिर से शुरू करने की मांग की है। इस बारे में बस डिपो प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि इस समस्या का समाधान राज्य मुख्यालय से ही संभव है।

फोटो 21

बाढड़ा उपमंडल का बस स्टैंड परिसर। संवाद

[ad_2]
Charkhi Dadri News: एक माह से दिल्ली पिलानी बस सेवा बंद, दैनिक यात्रियों में रोष

Karnal: चुनावी रंजिश में एक पार्टी के समर्थक को पीटा, गांव खाली न करने की स्थिति में दी जान से मारने की धमकी Latest Haryana News

Rewari News: शहर बना हॉट स्पाट, 11 डेंगू संक्रमित मिले Latest Haryana News