[ad_1]
डोहका हरिया गांव में पौधरोपण कर उपायुक्त राहुल नरवाल ने की एक पेड़ मां के नाम… अभियान की शुरुआत, बोले-पौधा लगाने के बाद देखभाल जरूरी
एसपी पूजा वशिष्ठ ने झोझूकलां थाने में किया पौधरोपण
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। एक पेड़ मां के नाम…. अभियान के तहत शुक्रवार को दादरी जिले में 2.50 लाख पौधे लगाए गए। डोहका हरिया गांव में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त डाॅ. राहुल नरवाल ने पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर नागरिकों ने बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन भी सुना। वहीं, झोझूकलां में एसपी पूजा वशिष्ठ ने पौधरोपण किया।
वन विभाग की ओर से डोहका हरिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि प्रकृति से ही मानव जीवन का अस्तित्व है। पेड़-पौधे और प्रकृति हमारा सबसे बड़ा धन हैं। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे किसी भी शुभ कार्य पर एक पौधा अवश्य लगाएं। हमारी संस्कृति में भी पेड़ों का बहुत महत्व बताया गया है। महात्मा बुद्ध को भी वृक्ष के नीचे ही ज्ञान प्राप्त हुआ था। सरकार ऑक्सीवन लगा रही है। पौधों की रक्षा के लिए सरकार ने वन मित्र लगाए हैं, जिन्हें 20 रुपये एक पौधे के लिए दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिला भर में पंचायत स्तर पर भी सरपंचों के माध्यम से इस अभियान के तहत पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान सभी पौधों की जियो टैगिंग के साथ मेरी लाइफ पोर्टल पर फोटो भी अपलोड किया गया। अभियान के लिए सभी विभागों को अलग-अलग लक्ष्य दिया गया था, जिसे आज दिन भर में पूरा किया गया है। इस मौके पर पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ. जयेंद्र सिंह, जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक, डीएफओ नवल किशोर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
फोटो 10
डोहका हरिया गांव में पौधरोपण करते उपायुक्त राहुल नरवाल। स्रोत: जनसंपर्क विभाग
फोटो 11
झोझूकलां थाने में पौधरोपण करतीं एसपी पूजा वशिष्ठ। संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: एक दिन में रोपित किए 2.50 लाख पौधे