in

Charkhi Dadri News: ई-रवाना पोर्टल दो दिन से बंद, क्रशर जोन में फंसे 3,000 डंपर Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: ई-रवाना पोर्टल दो दिन से बंद, क्रशर जोन में फंसे 3,000 डंपर  Latest Haryana News

[ad_1]


खनन क्षेत्र में खड़े भवन निर्माण सामग्री से भरे वाहन। 

चरखी दादरी। ई-रवाना पोर्टल में दो दिन से तकनीक खराबी आई है। इसके चलते भवन निर्माण सामग्री से भरे ट्रक क्रशर जोन में ही खड़े हैं। खेड़ी बत्तर स्टोन क्रशर ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट नवीन सांगवान और अन्य क्रशर संचालकों ने सरकार से ई-रवाना पोर्टल की तकनीकी समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

Trending Videos

इस संबंध में एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार और खान एवं भूविज्ञान विभाग पंचकूला के निदेशक को ई-मेल के माध्यम से अवगत करवाया है। वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सांगवान ने बताया कि चरखी दादरी जिले के क्रशर जोन में पिछले दो दिनों से ई-रवाना पोर्टल काम नहीं कर रहा है। इससे सभी स्टोन क्रशर संचालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि ई-रवाना पोर्टल के बंद होने से क्रशर उद्योग से जुड़े हजारों मजदूर, चालक और व्यापारी प्रभावित हो रहे हैं। संगठन ने बताया कि पोर्टल न चलने के कारण करीब 3,000 डंपर क्रशर जोन में फंसे हुए हैं। इनके चालक असमंजस की स्थिति में हैं। वे न तो अपने घर जा सकते हैं और न ही भरे हुए ट्रकों को कहीं ले जा सकते हैं। इससे न केवल कारोबार ठप पड़ा है, बल्कि, सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है।

इन कार्याें पर पड़ रहा असर

ई-रवाना पोर्टल ठप होने से सरकारी निर्माण कार्यों पर भी असर पड़ रहा है। पुल, सड़क, स्टेडियम, शिक्षण संस्थानों समेत कई अन्य विकास परियोजनाओं के लिए आवश्यक निर्माण सामग्री की आपूर्ति बाधित हो गई है। इससे इन कार्यों में देरी हो रही है। स्टोन क्रशर ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बिना देरी किए ई-रवाना पोर्टल की समस्या का समाधान कर पोर्टल खुलवाने की मांग की है।

भवन निर्माण सामग्री से भरे करीब 3,000 डंपर क्रशर जोन में खड़े हैं। दो दिन से पोर्टल नहीं चल पा रहा है। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री मंत्री, खनन मंत्री और विभाग को ज्ञापन भी भेजा है। सरकार से मांग है कि जल्द समस्या का समाधान करवाया जाए।

-नवीन सांगवान, प्रधान, खेड़ी बत्तर क्रशर एसोसिएशन

इस समस्या का समाधान मुख्यालय स्तर से होना है। सोमवार शाम तक पोर्टल के चालू होने की उम्मीद है।

-कोमल कुमार, निरीक्षक, खनन विभाग

[ad_2]
Charkhi Dadri News: ई-रवाना पोर्टल दो दिन से बंद, क्रशर जोन में फंसे 3,000 डंपर

Operation Devil Hunt:  Over 1,000 arrested in Bangladesh under nationwide joint forces operation Today World News

Operation Devil Hunt: Over 1,000 arrested in Bangladesh under nationwide joint forces operation Today World News

Fatehabad News: रोडवेज क्लर्क ज्वाइनिंग करवाने की एवज 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा  Haryana Circle News

Fatehabad News: रोडवेज क्लर्क ज्वाइनिंग करवाने की एवज 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा Haryana Circle News