in

Charkhi Dadri News: इंटरलॉक टाइलों से भरा ट्रक पलटा, 10 घंटे वन-वे रहा दादरी-लोहारू मुख्यमार्ग Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: इंटरलॉक टाइलों से भरा ट्रक पलटा, 10 घंटे वन-वे रहा दादरी-लोहारू मुख्यमार्ग  Latest Haryana News

[ad_1]


 ट्रक पलटने से लगे जाम में फंसे वाहन और उतरकर पैदल शहर की तरफ बढ़ते लोग। 

चरखी दादरी। दादरी-लोहारू मुख्यमार्ग पर भैरवी गांव के समीप सोमवार रात एक ट्रक पलट गया। इसके चलते ट्रक में लोड इंटरलॉक टाइलें सड़क पर फैल गईं और करीब 10 घंटे तक मुख्यमार्ग इस जगह वन-वे रहा। इतना ही नहीं ट्रक को सड़क से हटाने तक कई बार यहां जाम लगा, इस कारण वाहन चालकों व राहगीरों को दिक्कतें हुईं।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार सोमवार रात इंटरलॉक टाइलों से भरा एक ट्रक लोहारू से दादरी की तरफ आ रहा था। ट्रक जब भैरवी गांव के पास पहुंचा तो संदिग्ध परिस्थितियों में उसका संतुलन बिगड़ने पर पलट गया। इससे ट्रक में लोड इंटरलॉक टाइलें सड़क पर फैल गईं।

वहीं, इसके बाद मुख्यमार्ग की ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हो गई। मंगलवार दोपहर 12 बजे तक ट्रक और इंटरलॉक टाइलें सड़क पर ही रहे। बाद में इन्हें यहां से हटाया गया। लोगों की माने तो करीब 10 घंटे तक हादसास्थल पर मुख्यमार्ग वन-वे रहा। पहले एक तरफ के वाहन निकलने पर दूसरी तरफ लंबी लाइन लगी जबकि इसके बाद दूसरी तरफ भी ये ही स्थिति रही।

दोपहर तक मुख्यमार्ग पर जाम की स्थिति नियमित अंतराल पर बनती रही और करीब दस घंटे में पांच हजार से अधिक वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। खासकर ड्यूटी पर आने वालों को परेशानी हुई जबकि रोडवेज बसों का टाइमटेबल भी इसके चलते गड़बड़ा गया।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: इंटरलॉक टाइलों से भरा ट्रक पलटा, 10 घंटे वन-वे रहा दादरी-लोहारू मुख्यमार्ग

Hisar News: ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में सुरेश ने जीता स्वर्ण पदक  Latest Haryana News

Hisar News: ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में सुरेश ने जीता स्वर्ण पदक Latest Haryana News

कश्मीर के राजौरी में रहस्यमयी बीमारी ने मचाया हाहाकार Health Updates

कश्मीर के राजौरी में रहस्यमयी बीमारी ने मचाया हाहाकार Health Updates