{“_id”:”67781d3ad210cb2b4d0e9a6e”,”slug”:”met-to-mla-for-alloted-plot-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-129287-2025-01-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: आवंटित प्लॉट दिलाने के लिए विधायक को सौंपा ज्ञापन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विधायक सुनील सांगवान को ज्ञापन सौंपते प्लॉटधारक। स्रोत: स्वयं
ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने सुनील सांगवान को सौंपे आवश्यक दस्तावेज, न्याय दिलाने की लगाई गुहार
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाले 171 प्लाॅट धारकों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को दादरी विधायक सुनील सांगवान से मिला। उन्होंने विधायक से उन्हें वर्षों पहले आवंटित हुए प्लॉट दिलवाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को ज्ञापन भी सौंपा।
उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन, उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को इस मामले से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज सौंपे और आग्रह किया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाया जाए। प्लाॅट धारकों ने बताया कि वे कई वर्षों से प्रशासन से अपने प्लाॅटों की मांग कर रहे हैं, लेकिन, बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
विधायक सुनील सांगवान ने प्लाॅट धारकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में संबंधित अधिकारियों से चर्चा करेंगे और प्लाॅट धारकों को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में संजय जुनेजा, नरेश मित्तल, विनोद गुप्ता, नौरंगलाल वर्मा, सतीश बजाज आदि शामिल रहे।
फोटो 11
विधायक सुनील सांगवान को ज्ञापन सौंपते प्लॉटधारक। स्रोत : स्वयं
[ad_2]
Charkhi Dadri News: आवंटित प्लॉट दिलाने के लिए विधायक को सौंपा ज्ञापन