in

Charkhi Dadri News: आठ माह से नहीं भरा कपूरी, रामनगर जलघरों का 57.42 लाख का बिजली बिल Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: आठ माह से नहीं भरा कपूरी, रामनगर 
जलघरों का 57.42 लाख का बिजली बिल  Latest Haryana News

[ad_1]

फोटो 27 : जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में बकाया बिजली बिल का भुगतान करवाने के लिए पहुंचे बिजली निगम के अधिकारी। संवाद

बिजली निगम दोनों जलघरों के कनेक्शन काटने की तैयारी कर रहा

संवाद न्यूज एजेंसी

जगदीप सिंह

चरखी दादरी। दादरी शहर की एक तिहाई आबादी को पेयजल आपूर्ति करने वाले गांव कपूरी व रामनगर जलघर के तीन मीटरों का 57 लाख 42 हजार रुपये का बिजली बिल जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से पिछले आठ महीनों से जमा नहीं करवाया गया है। बिजली निगम के अधिकारी इस बिल राशि का भुगतान करवाने के लिए स्थानीय चंपापुरी काॅलोनी स्थित जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि यदि जल्द बकाया बिल का भुगतान नहीं किया गया तो वे जलघरों के बिजली कनेक्शन काटने के लिए मजबूर होंगे।

गांव रामनगर व कपूरी स्थित जलघरों में बिजली के तीन मीटर लगे हुए हैं। इन मीटरों के बिलों की 57.42 लाख रुपये की राशि पिछले आठ माह से लंबित चल रही है। बिजली निगम के अधिकारी बिल का भुगतान कराने के लिए लगातार चंपापुरी स्थित मुख्य कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन विभाग के अधिकारी हर बार जल्द भुगतान करने का नाम लेकर वापस भेज देते हैं। लंबे समय से भारी-भरकम बकाया बिल का भुगतान नहीं होने से बिजली निगम के अधिकारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

निगम के अधिकारियों ने कई बार जनस्वास्थ्य विभाग को बिल की यह राशि जमा करवाने के लिए पत्र भी भेजे हैं। बताया जा रहा है कि यदि अगले सप्ताह तक बिल का भुगतान नहीं किया गया तो बिजली निगम तीनों कनेक्शन काटने के लिए मजबूर होगा। यदि जलघरों के बिजली कनेक्शन कट गए तो हजारों की संख्या में लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ सकता है। संवाद

शहर के इन बूस्टिंग स्टेशनों में होती है पानी की आपूर्ति

जनस्वास्थ्य विभाग के गांव रामनगर और कपूरी में बने जलघर से दादरी शहर के रविदास नगर, लोहारू चौक के समीप सिविल अस्पताल, कॉलेज रोड व नई सब्जी मंडी क्षेत्र में बने बूस्टिंग स्टेशनों में पानी की आपूर्ति होती है। बिजली निगम की ओर से कनेक्शन काटने के बाद इन बूस्टिंग स्टेशनों से जुड़ी करीब 30 हजार की आबादी प्रभावित हो सकती है।

दोनों जलघरों में हैं तीन कनेक्शन

जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर की एक तिहाई आबादी को पानी की आपूर्ति करने के लिए गांव रामनगर और कपूरी जलघर में बिजली के तीन हाईटेंशन कनेक्शन लिए हुए हैं। बिजली निगम के रिकॉर्ड के अनुसार एक कनेक्शन कपूरी तो दो कनेक्शन रामनगर जलघर में लगे हुए हैं।

फरवरी से अक्तूबर तक इतनी राशि है बकाया

गांव कपूरी व रामनगर के जलघरों में तीन बिजली कनेक्शनों की कुल बकाया राशि 57 लाख 42 हजार रुपये है। इनमें कपूरी जलघर के मीटर का 31 लाख 76 हजार तथा रामनगर प्रथम का 24 लाख 97 हजार और द्वितीय मीटर का 68 हजार 275 रुपये का बिल बकाया है।

वर्सन :

हमने जनस्वास्थ्य विभाग को बकाया बिजली बिल का भुगतान करने के लिए कई बार पत्र भेजा है। निगम के अधिकारी भी कई बार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिलकर बिल का भुगतान करवाने की बात कह चुके हैं। लंबा समय बीतने के बाद भी बिलों का भुगतान नहीं किया गया है।

– राकेश कुमार, एसडीओ बिजली निगम।

वर्सन :

सोमवार तक बिजली निगम कार्यालय में करीब 30 लाख रुपये की राशि जमा करवा दी जाएगी। शेष राशि का भी जल्द भुगतान करवाया जाएगा।

– मोहन लाल, एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: आठ माह से नहीं भरा कपूरी, रामनगर
जलघरों का 57.42 लाख का बिजली बिल

Charkhi Dadri News: टीएलएम किट से और प्रभावी बनाया जाएगा शिक्षण-अधिगम  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: टीएलएम किट से और प्रभावी बनाया जाएगा शिक्षण-अधिगम Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: दादरी में जल्द शुरू होगा परिवार न्यायालय, हाईकोर्ट ने दी मंजूरी  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: दादरी में जल्द शुरू होगा परिवार न्यायालय, हाईकोर्ट ने दी मंजूरी Latest Haryana News