{“_id”:”67b3905fa803088d0b09f47a”,”slug”:”395-students-appeared-for-cbse-12th-examination-at-eight-centers-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-131875-2025-02-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: आठ केंद्रों पर 395 विद्यार्थियों ने दी सीबीएसई 12वीं की परीक्षा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
परीक्षा देने के बाद परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते हुए विद्यार्थी।
चरखी दादरी। जिला के 8 केंद्रों पर सोमवार को सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की गई। पहली परीक्षा शारीरिक शिक्षा विषय की रही है और इसमें जिला के 395 विद्यार्थी उपस्थित हुए जबकि एक विद्यार्थी अनुपस्थित रहा।
Trending Videos
#
बता दें कि शनिवार शहर स्थित केएन, एससीआर, आर्यन, बेस मॉडल, चरखी स्थित आरईडी, मौड़ी स्थित सीबीएस और झोझूकलां स्थित आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए। इनमें सुबह साढ़े 10 बजे परीक्षा शुरू हुई। सभी विद्यार्थी एक घंटे पहले ही अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और अपने अनुक्रमांक अनुसार स्थान ग्रहण किया।
परीक्षा तीन घंटे तक चली और डेढ़ बजे सभी विद्यार्थी परीक्षा देकर केंद्र से बाहर आए। इस दौरान विद्यार्थियों से बातचीत की गई। उन्होंने बताया कि पहला पेपर अच्छा रहा और तैयारी के अनुसार ही पाठ्यक्रम से संबंधित पेपर आया हुआ था।
परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। सभी केंद्रों पर नकल रहित परीक्षा हुई।
#
[ad_2]
Charkhi Dadri News: आठ केंद्रों पर 395 विद्यार्थियों ने दी सीबीएसई 12वीं की परीक्षा