in

Charkhi Dadri News: आज दोपहर 12 बजे से निशुल्क बस यात्रा का लाभ उठा सकेंगी महिलाएं Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: आज दोपहर 12 बजे से निशुल्क बस यात्रा का लाभ उठा सकेंगी महिलाएं  Latest Haryana News

[ad_1]

दादरी रोडवेज डिपो अधिकारियों ने कर्मचारियों की छुट्टी की रद्द, रोडवेज के अलावा समिति की बसों में भी निशुल्क यात्रा कर सकेंगी महिलाएं

Trending Videos

दादरी बस स्टैंड से 185 बसों का किया जाएगा संचालन

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को भाइयों तक पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी ली हैं। विभाग ने सभी बसों के चालकों और परिचालकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। रविवार दोपहर 12 बजे के बाद महिलाएं निशुल्क बस यात्रा का लाभ ले सकेंगी। इतना ही नहीं, 15 साल तक का बच्चे का भी टिकट नहीं लगेगा। रोडवेज के साथ ही समिति की बसों में भी महिलाओं को निशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा। पिछले रक्षाबंधन पर्व पर करीब 40 हजार महिलाओं ने निशुल्क बस यात्रा का लाभ उठाया था।

रक्षाबंधन पर्व के दौरान बस स्टैंड परिसर में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। यहां अतिरिक्त जवानों की तैनाती के लिए दादरी डिपो के अधिकारियों ने दादरी एसपी को पत्र लिख दिया है। रोडवेज अधिकारियों की मानें तो 18 अगस्त दोपहर 12 बजे से नौ अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाएं निशुल्क बस सेवा का लाभ उठा सकती हैं।

वहीं, महिलाओं और अन्य यात्रियों को गंतव्य स्थानों पर पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग की 122 रोडवेज बसों और अलग-अलग समिति की 63 बसें चलाई जाएंगी। वहीं, अगर कोई परिवहन समिति की बस का परिचालक महिलाओं या 15 साल तक के बच्चे का टिकट लेने के लिए बाध्य करता है तो उसके खिलाफ आरटीए की ओर से कार्रवाई की जाएगी। सहसचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। वहीं, पर्व के दौरान कोई चालक या परिचालक महिला यात्रियों से यात्रा के एवज में पैसे लेते पाया गया तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

– राजस्व पर पड़ेगा असर

आम दिनों में जहां रोडवेज डिपो को प्रतिदिन लगभग 11,50,000 का राजस्व प्राप्त होता है। रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं व 15 साल के बच्चे को निशुल्क यात्रा करवाने का असर डिपो के राजस्व पर जरूर पड़ेगा। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि राजस्व के नुकसान के बजाय महिलाओं को समय पर गंतव्य तक पहुंचाना विभाग की प्राथमिकता है।

– झपटमारों व जेबकतरों पर रहेगी नजर

बस स्टैंड परिसर में रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों की संख्या 30 हजार से बढ़कर 50 हजार तक पहुंचने की उम्मीद है। इसके मद्देनजर यहां आपराधिक वारदात होने का भी भय है। इसके मद्देनजर परिवहन विभाग ने पुलिस विभाग से यहां अतिरिक्त जवान तैनात करने की मांग की है, जो झपटमारों व जेबकतरों पर नजर रख सकें। अमूमन भीड़ बढ़ने पर बस स्टैंड परिसर में झपटमारी या चोरी जैसी वारदात होती हैं।

वर्सन:

रक्षाबंधन पर्व को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रोडवेज विभाग के कर्मचारी महिला यात्रियों को सीट भी दिलवाएंगे। वहीं, हर बूथ पर समय अनुसार ही बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए विशेष टीमें बनाकर परिसर में तैनात की जाएंगी।

-नवीन शर्मा, महाप्रबंधक, दादरी परिवहन डिपो

फोटो: 24

बस स्टैंड परिसर में बूथों पर खड़ीं बसें। संवाद

#

[ad_2]
Charkhi Dadri News: आज दोपहर 12 बजे से निशुल्क बस यात्रा का लाभ उठा सकेंगी महिलाएं

#
SBI ऐप से UPI पेमेंट में आ रही दिक्कत:  शार्क टैंक जज ने RBI से शिकायत की, सोना एक हफ्ते में ₹941 बढ़कर ₹70,604 पहुंचा Business News & Hub

SBI ऐप से UPI पेमेंट में आ रही दिक्कत: शार्क टैंक जज ने RBI से शिकायत की, सोना एक हफ्ते में ₹941 बढ़कर ₹70,604 पहुंचा Business News & Hub

गोल्ड नहीं दिया तो क्या हुआ, अपनों ने मुझे गोल्ड से ऊपर नवाजा : विनेश  Latest Haryana News

गोल्ड नहीं दिया तो क्या हुआ, अपनों ने मुझे गोल्ड से ऊपर नवाजा : विनेश Latest Haryana News