[ad_1]
आईटीआई में युवाओं का रुझान घटा, शनिवार को नहीं हुए दाखिले
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिला लेने के लिए मुख्यालय की ओर से फिर से पोर्टल शुरू किया गया है। लेकिन, युवा दाखिले में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। अभी तक संस्थानों की 13 से 30 फीसदी सीटें खाली हैं।
बता दें कि जिले में पांच राजकीय आईटीआई हैं। इनमें से चार कॉमन व एक महिला आईटीआई है। विभाग की ओर से दाखिला पोर्टल शुरू किए तीन दिन हो गए, लेकिन एक भी युवा दाखिला लेने नहीं पहुंचा। दाखिला टीम युवाओं के इंतजार में रही, लेकिन न तो काई आवेदन आया और न ही युवा सीटों की जानकारी लेने आए। विभाग की ओर 30 सितंबर तक ऑन द स्पॉट दाखिला लेने के लिए यह अंतिम मौका दिया गया है। अगर बात करें सीटों की तो रावलधी आईटीआई में 13 फीसदी, बालाली आईटीआई में 7.6 फीसदी और कादमा आईटीआई में 17.2 फीसदी सीटें खाली हैं। नोडल आईटीआई प्रभारी श्रीनिवास ने दाखिला लेने के इच्छुक युवाओं से जल्द अपना दाखिला सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
फोटो 45
गांव रावलधी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान। संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: आईटीआई में दाखिला लेने नहीं पहुंचे आवेदक