[ad_1]
चरखी दादरी। दादरी में अस्पताल संचालकों से करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ सोनीपत ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मूलरूप से गांव घसौला तथा वर्तमान में दादरी के वार्ड 16 निवासी संदीप उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है। आरोपी गिरोह के सदस्य को आर्थिक दृष्टि से संपन्न लोगों के मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाता था। एसटीएफ की ओर से आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार के अनुसार एसटीएफ सोनीपत को बुधवार को सूचना मिली कि मूलरूप से दादरी जिला के गांव घसौला और वर्तमान में वार्ड 16 निवासी संदीप उर्फ बिट्टू विदेश में मौजूद गैंगस्टर रोहित गोदारा, गांव गौरीपुर निवासी नवीन बॉक्सर, महेंद्र सहारण व राजस्थान के रिणाऊ निवासी राहुल स्वामी आदि के संपर्क में है। साथ ही सूचना मिली कि संदीप नवीन बॉक्सर की ओर से उपलब्ध करवाए गए मोबाइल फोन से नवीन बॉक्सर को दादरी शहर तथा आसपास के ऐसे लोगों के मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाता है, जो आर्थिक रूप से संपन्न हों और जिन्हें धमकी देकर फिरौती की मांग की जा सके।
टीम को सूचना मिली थी कि गौरीपुर निवासी नवीन बॉक्सर तथा संदीप उर्फ बिट्टू वर्ष 2021 में साथ रहते थे। उसके बाद जब से नवीन बॉक्सर विदेश गया है तब से संदीप उर्फ बिट्टू उसके लिए काम करता है। सूचना मिलने पर एसटीएफ सोनीपत की टीम ने आरोपी संदीप उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया। एसटीएफ टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि धमकी और रंगदारी मांगने की वारदात में शामिल उन लोगों को पकड़ा जा सके, जो ऐसे अपराधियों की मदद करते हैं या उन्हें पनाह देते हैं। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: अस्पताल संचालकों से रंगदारी मांगने के मामले में एसटीएफ ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार


