{“_id”:”678ff1ee8f997eb91a01e601″,”slug”:”illegally-built-hotel-sealed-300-feet-long-boundary-wall-demolished-at-two-places-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-130344-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: अवैघ रूप से बनाया गया होटल किया सील, दो जगहों पर 300 फुट लंबी चहारदीवारी ढहाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घसोला राजस्व क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई गई दीवार ढहाती जेसीबी।
चरखी दादरी। अवैध कॉलोनी काटने वालों और अवैध निर्माण कराने वालों के खिलाफ जिला नगर योजनाकार विभाग ने नजर टेढ़ी कर ली है। इसके तहत मंगलवार को शहर में दो जगहों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। करीब तीन घंटे तक चली कार्रवाई में अवैध रूप से बनाया गया एक भवन सील किया गया जबकि दो जगहों पर 300 फुट लंबी दीवार ढहाई गई।
Trending Videos
इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल जिला नगर योजनाकार टीम के साथ मौजूद रहा। जिला नगर योजनाकार नवीन कुमार ने बताया कि तोड़फोड़ की यह कार्रवाई पहले की जानी थी, लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगने और उसके बाद ग्रेप लागू होने के कार्रवाई टलती रही। उन्होंने बताया कि उपायुक्त ने मंगलवार की कार्रवाई के लिए खेल विभाग से वरिष्ठ कुश्ती कोच श्यामसुंदर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जबकि एएसआई अशोक कुमार की अगुवाई में पुलिस बल भी उपलब्ध कराया गया।
नवीन कुमार ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे टीम राजस्व क्षेत्र दादरी में दादरी-महेंद्रगढ़ रोड पर पहुंची। वहां अवैध रूप से बनाए गए दो मंजिला होटल भवन को सील किया गया। इसके अलावा इसके साथ लगती जमीन पर बनाई गई 50 फुट लंबी दीवार भी गिराई गई। यहां कार्रवाई करने के बाद संयुक्त टीम राजस्व क्षेत्र घसोला में दादरी-महेंद्रगढ़ रोड पर पहुंची और यहां भी अवैध रूप से बनाई गई 250 फुट लंबी दीवार ढहाई। करीब तीन बजे तोड़फोड़ मुहिम पूरी कर टीम वहां से लौटी।
———————————-दो राजस्व क्षेत्रों में मंगलवार को डिमोलिशन ड्राइव चलाई गई। इसके तहत एक होटल सील किया गया जबकि दो जगहों पर 300 फुट लंबी दीवार ढहाई गई। लोगों से अपील है कि वो अवैध रूप से काटी गई कॉलोनियों में भूखंड खरीदने से बचे। जमीन खरीदने से पहले अच्छे से जांच कर लें।
– नवीन कुमार, जिला नगर योजनाकार
[ad_2]
Charkhi Dadri News: अवैघ रूप से बनाया गया होटल किया सील, दो जगहों पर 300 फुट लंबी चहारदीवारी ढहाई