[ad_1]
चरखी दादरी। दादरी जिला पुलिस की टीमों ने शहर के अलग-अलग स्थानों से दो लोगों को सट्टा लगवाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि शनिवार को सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार पुलिस टीम के साथ स्थानीय लोहारू चौक के समीप गश्त कर रहे थे। उसी दौरान टीम को सूचना मिली कि एक युवक स्थानीय बस स्टैंड के पीछे स्थित मैदान में सट्टा लगवा रहा है।
जिस पर पुलिस टीम सूचना के अनुसार बताए गए स्थान पर पहुंची और युवक को सट्टा लगवाते हुए पकड़ा। आरोपी की पहचान वार्ड 14 निवासी सन्नी के रूप में हुई है। उसके पास से पुलिस को 2400 रुपये की नकदी, पेन व सट्टे का नंबर लिखा गत्ते का टुकड़ा भी बरामद हुआ है।
वहीं दूसरे मामले में सीआईए प्रभारी सब इंस्पेक्टर कप्तान सिंह व उनकी टीम को सूचना मिली कि शहर के खटीकान मोहल्ला निवासी एक युवक अपने मकान के समीप सट्टा लगवा रहा है। जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर उक्त युवक को काबू किया।
आरोपी की पहचान खटीकान मोहल्ला निवासी जतिन के रूप में हुई है। उसके पास से पुलिस को 5430 रुपये की नकदी, पेन व सट्टे का नंबर लिखा एक पेज भी बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को सट्टा लगवाते हुए किया काबू




