[ad_1]
विधानसभा चुनाव के चलते मुस्तैद है जिला पुलिस प्रशासन, नाकों से गुजरने वाले वाहनों और संदिग्ध लोगों पर रखी जा रही निगरानी
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दादरी जिले में अधसैनिक बल जवानों की दो कंपनियां पहुंची हैं जबकि जिला पुलिस ने 10 जगहों पर नाकेबंदी कर दी है। सुरक्षा के यह इंतजाम चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के उद्देश्य से किए गए हैं। सभी नाकों पर हथियारों से लैस अर्धसैनिक बल के जवान भी तैनात हैं जो यहां से गुजरने वाले वाहनों और संदिग्ध लोगों पर नजर रख रहे हैं।
पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि 5 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होगा। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन अपनी तैयारी कर रहा है। चुनाव को सुरक्षित व शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए जिले में अर्धसैनिक बल की दो कंपनियां आ चुकी हैं। इनमें से एक कंपनी को नाकों पर व दूसरी कंपनी को शांति मार्च के लिए नियुक्त किया गया है।
जिला में शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित चुनाव कराने के लिए 10 नाके लगाए गए हैं। इनमें समपुर टी प्वाइंट, रावलधी बाईपास, कनीना टी प्वाइंट, लोहारू चौक नाका, कितलाना नाका, बौंदकलां नहर पुल नाका, इमलोटा नाका, आदमपुर नाका, नांधा-धनासरी व लाड-भांडवा नाका शामिल हैं। यहां पर अर्धसैनिक बल और पुलिस के जवान तैनात हैं।
– थाना व चौकी प्रभारियों को चेकिंग में कोताही न बरतने के निर्देश
विधानसभा चुनाव के चलते शराब की तस्करी, नशीले पदार्थों की आपूर्ति रोकने को लेकर भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसके अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की पूर्ण जांच कर दस्तावेज चेक किए हैं। एसपी पूजा वशिष्ठ ने इस संबंध में थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश भी दिए हैं कि वे चेकिंग ड्यूटी में कोताही न बरतें।
फोटो 09
समसपुर टी-प्वाइंट नाका पर वाहनों की जांच करते पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान। स्रोत : पुलिस विभाग
फोटो 10
चिड़िया टी-प्वाइंट नाका पर कार की तलाशी लेता पुलिसकर्मी। स्रोत: पुलिस विभाग
[ad_2]
Charkhi Dadri News: अर्धसैनिक बल की दो कंपनियां पहुंचीं, 10 जगहों पर की नाकेबंदी