चरखी दादरी। शहर निवासी अधिवक्ता के गुम हुए मोबाइल के जरिये दो खातों से 2.27 लाख रुपये निकालने के चार और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
उनकी पहचान हिसार के आदर्श नगर निवासी दीपक, सिरसा के कंगनपुर रोड निवासी गगन व कीर्ति नगर निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ विक्की और हिसार के खारिया निवासी संदीप के रूप में हुई है। आरोपियों को चार दिन के रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि साइबर पुलिस थाना पुलिस को शहर निवासी अधिवक्ता कुलदीप जोशी ने शिकायत दी थी। इसमें उन्होंने बताया था कि वह वकील हैं। 22 फरवरी की शाम को उनका फोन गुम हो गया था। 27 फरवरी तक फोन नहीं मिला तो पुराना सिम बंद करवाकर नया सिम निकलवा लिए। यह नंबर दो खातों से जुड़ा हुआ है। 9 मार्च को जब उन्होंने खाते की जांच की तो आईसीआईसी बैंक खाते से 24 फरवरी को 1 लाख और 26 को 13,300 रुपये निकाले हुए मिले। इसके बाद उन्हें संदेह हुआ तो उन्होंने दूसरे खाते की जांच की। इसमें से भी 24 फरवरी को 1 लाख और 26 को 13,700 रुपये निकले मिले। संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: अधिवक्ता के खातों से 2.27 लाख रुपये निकालने के चार आरोपी काबू