in

Charkhi Dadri News: अधिवक्ताओं की अंतिम मतदाता सूची के लिए छंटनी कार्य शुरू Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: अधिवक्ताओं की अंतिम मतदाता सूची के लिए छंटनी कार्य शुरू  Latest Haryana News

[ad_1]


बार एसोसिएशन कार्यालय में अधिवक्ताओं की छंटनी करते हुए प्रधान नसीब राणा। 

चरखी दादरी। जिला बार एसोसिएशन कार्यकारिणी चुनाव के लिए अधिवक्ता मतदाताओं की छंटनी शुरू हो गई है। अधिवक्ताओं की छंटनी होने के बाद हाईकोर्ट से फाइनल मतदाता सूची पहुंचेगी। इसके बाद 10 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Trending Videos

लंबे समय से अधिवक्ताओं को मतदाता सूची आने का इंतजार है। हालांकि, एसोसिएशन की ओर से गत माह अधिवक्ताओं की सूची भेजी गई थी। इसमें कुल 983 अधिवक्ता शामिल हैं। इनमें से कुछ अधिवक्ता भिवानी व झज्जर कोर्ट से हैं, जो दो जगहों पर पंजीकृत हैं। अब एसोसिएशन की ओर से इन अधिवक्ताओं की छंटनी की जाएगी और कार्यस्थल के अनुसार ही उन्हें मतदान करने का अधिकार दिया जाएगा।

इसके लिए एसोसिएशन अधिवक्ताओं से बातचीत कर कार्यस्थल व अन्य जानकारी ले रहा है। छंटनी का कार्य चालू है। शनिवार तक छंटनी का कार्य पूरा होगा। इसके बाद एसोसिएशन सूची हाईकोर्ट भेजेगा। वहां से सोमवार तक सूची फाइनल होकर आने की उम्मीद है।

सूची आने के बाद मतदाता अपने नाम आदि की जांच सकेंगे। इसके साथ ही सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चुनाव अधिकारी भी इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। दो दिन तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। बाद में प्रक्रिया पूरी होने तक अपनी सिक्योरिटी फीस जमा करवा सकते हैं।

फाइनल मतदाता सूची के लिए अधिवक्ताओं की छंटनी की प्रक्रिया जारी है। शनिवार तक प्रक्रिया पूरी कर सूची हाईकोर्ट भेजी जाएगी। अब सोमवार तक फाइनल सूची पहुंचने की उम्मीद है।

-नसीब राणा, प्रधान, बार एसोसिएशन

[ad_2]
Charkhi Dadri News: अधिवक्ताओं की अंतिम मतदाता सूची के लिए छंटनी कार्य शुरू

Singapore places Indian origin convicted minister Iswaran under ‘home detention’ Today World News

Singapore places Indian origin convicted minister Iswaran under ‘home detention’ Today World News

VIDEO : नारनौल में नप टीम ने अतिक्रमण करने वाले 13 दुकानदारों के काटा 3500 का चालान  haryanacircle.com

VIDEO : नारनौल में नप टीम ने अतिक्रमण करने वाले 13 दुकानदारों के काटा 3500 का चालान haryanacircle.com