रावलधी चौक के पास भरे बारिश के पानी से गुजरते वाहन।संवाद
रावलधी चौक व लोहारू रोड पर शनिवार को भी भरा रहा शुक्रवार शाम हुई बारिश का पानी, राहगीरों को झेलनी पड़ी परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। शहर में प्रवेश करने से पहले लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ रहा है। लोहारू रोड और रावलधी चौक के समीप से शुक्रवार शाम हुई बारिश के पानी की निकासी शनिवार तक भी नहीं हो पाई। इसके चलते लोगों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानियों से दो-चार होना पड़ा। उन्होंने प्रशासन से मानसून सीजन के मद्देनजर पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध करवाने की मांग की है।
बता दें कि शहर के लोहारू रोड व रावलधी चौक के पास लगातार बारिश का पानी भरा रहने से वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पहले भी यहां कई दिनों तक जलभराव होने से दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित रही। अब उन्हें फिर से पहले की तरह कई दिनों तक जलभराव रहने का डर सता रहा है। स्थानीय दुकानदारों ने जिला प्रशासन से मुख्य सड़क के बीच भरे पानी की निकासी के स्थायी प्रबंध करवाने की मांग की है। ताकि, आमजन को राहत मिल सके।
दरअल, पिछले तीन साल से मुख्य लोहारू रोड पानी निकासी के प्रबंध नही होने बारिश का पानी कई दिनों तक भरा रहता है। इसके कारण यहां बनी दुकानों में ग्राहक नहीं आने से दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं, यहां से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालक कई बार गिरकर घायल हो चुके हैं। वहीं, शहर में प्रवेश करने से पहले रावलधी चौक के पास भी बारिश का पानी भरा हुआ है। यहां के दुकानदार मस्ताना, अत्तर सिंह, संजय कुमार व प्रदीप सिंह का कहना है कि हल्की सी बारिश के बाद ही यहां जलभराव हो जाता है। अब तक स्थायी समाधान नहीं किया गया है।
दुकानदार बोले : हर बार झेलती हैं परेशानी
दुकानदार कैलाशचंद, सिंटू सांगवान, कृष्ण कुमार, सोनू व चंद्रपाल आदि ने बताया कि सड़क से पानी निकासी के लिए पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए हैं। हर बार बारिश होने पर उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने प्रशासन से समस्या पर संज्ञान लेकर विभाग की मार्फत समाधान करवाने की मांग की है।
फोटो: 27
शहर के लोहारू रोड पर भरे पानी से गुजरते वाहन चालक। संवाद
फोटो:28
रावलधी चौक के पास भरे बारिश के पानी से गुजरते वाहन।संवाद
Charkhi Dadri News: शहर में प्रवेश से पहले लोगों को करना पड़ रहा जलभराव का सामना