[ad_1]
बच्चों से संबंधित समस्याएं सुनतीं बाल संरक्षण आयोग की रजिस्ट्रार गोमती मनोचा।
चरखी दादरी। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खंडपीठ ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में बच्चों की समस्याएं सुनने के लिए विशेष शिविर लगाया गया। आयोग की रजिस्ट्रार गोमती मनोचा की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में बच्चों की 194 शिकायतें बेंच के पास पहुंचीं। उन्होंने शिकायतों का संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।
गोमती मनोचा ने संबंधित विभागाध्यक्षों को बच्चों की शिकायतों का समाधान करते हुए उन्हें सरकारी सेवाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोग बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी पात्र बच्चा सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेने से महरूम न रहे। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का उद्देश्य बाल अधिकारों का संरक्षण सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि अधिकतर शिकायतें बच्चों के अधिकारों व सरकारी योजनाओं के लाभ से संबंधित रहीं। समाज में दिव्यांग बच्चों के प्रति संवेदना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग बाल अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। आयोग के लिए 18 वर्ष की आयुवर्ग के सभी बच्चों की सुरक्षा का समान महत्व है। सभी समस्याओं का शत-प्रतिशत समाधान सुनिश्चित करना राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने आह्वान कहा कि वे पॉक्सो एक्ट, बच्चा गुमशुदा, बाल मजदूरी, बाल भिक्षावृत्ति, स्कूल संबंधी किसी दस्तावेज प्राप्त करने में परेशानी, आधार कार्ड, स्वास्थ्य संबंधी और मेडिकल सर्टिफिकेट आदि किसी भी तरह की शिकायत को आयोग के समक्ष रख सकते हैं।
– दिव्यांग बच्चों के बनाए प्रमाणपत्र
शिविर में दिव्यांग बच्चों के प्रमाणपत्र बनाए गए। दस्तावेज में जो कमी पाई गई, उन्हें भी ठीक किया गया। अनाथ बच्चों को आर्थिक मदद प्रदान करने व सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। सुनवाई के दौरान संबंधित विभागों के माध्यम से कुछ समस्याओं का निराकरण भी किया गया।
– ये भी रहे मौजूद
इस अवसर पर एनसीपीसीआर के सदस्य अनिल कुमार, मांगेराम, सीडब्ल्यूसी चैयरपर्सन शिल्पी रानी, जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक, एसडीएम सुरेश कुमार व नवीन कुमार, ट्रेनी एचसीएस जितेंद्र, डीपीओ गीता सहारण, डीसीपीओ नीलकमल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: विशेष शिविर में बेंच ने सुनीं बच्चों से जुड़ीं 194 शिकायतें