in

Charkhi Dadri News: राज्य स्तरीय योग स्पर्धा के लिए 31 योगार्थियों का चयन Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: राज्य स्तरीय योग स्पर्धा के लिए 31 योगार्थियों का चयन  Latest Haryana News



गजब का संतुलन..आर्य हिंदी संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय योग स्पर्धा में पूर्णवृक्ष

– 24 से 26 अगस्त तक फतेहाबाद जिले में आयोजित होगी स्पर्धा, 17 पुरुष व 14 महिला योगार्थी करेंगी जिले की प्रतिनिधित्व

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। शहर के रोहतक रोड स्थित आर्य हिंदी संस्कृत महाविद्यालय गुरुकुल में रविवार को हरियाणा राज्य एसोसिएशन व जिला योग संघ की ओर से जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें 100 योगार्थियों ने भाग लिया। इसमें छह आयुवर्ग में लड़के और लड़कियाें की योग प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इनमें पश्चिमोत्तासन, सर्वांगासन, चक्रासन, धनुरासन, चंद्रासन, वृक्षासन आदि आसन शामिल रहे।

सचिव अमन फौगाट ने बताया कि लड़कों के आयु वर्ग 12-19 में युवराज ने प्रथम और यशराज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आयु वर्ग 14 से 16 में नवनीत, राहुल, हैप्पी ने क्रमानुसार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर बाजी मारी। आयु वर्ग 16-18 में दिपांशु ने पहला, यश ने दूसरा और रौनक ने तीसरा हासिल किया। 25-30 आयु वर्ग में विकास और आशीष ने पहले दो स्थानों कब्जा किया।

वहीं, आयु वर्ग 30-35 में रविंद्र ने प्रथम, प्रवीन ने द्वितीय और राजवीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयु वर्ग 35-45 में पवन, सुरेंद्र और जोगिंद्र ने क्रमानुसार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह आयु वर्ग 45 से अधिक में सत्यवान छपार पहले स्थान पर रहे।

वहीं, लड़कियों के आयु वर्ग 8-10 में अंशु ने पहला, निधि ने दूसरा और रोनित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आयु वर्ग 10-12 में साक्षी विजेता बनी जबकि पूर्वी और मानसी निचले दो स्थानों पर रहीं। 12-14 आयु वर्ग में दिव्या सांगवान, प्रीति ने पहले दो स्थानों पर कब्जा किया। आयु वर्ग 14-16 में अंजु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसके बाद 18-21 आयु वर्ग के योगार्थियों के बीच स्पर्धा करवाई गई। इसमें प्रथम स्थान पर तमन्ना और द्वितीय स्थान पर नसीब रहीं। आयु वर्ग 25-30 में मंजू ने प्रथम और 35-45 आयु वर्ग में पूनम कुमारी विजेता रही। वहीं 45 से अधिक आयु वर्ग में सुदेश ने पहले स्थान पर बाजी मारी।

योग कोच अमन फौगाट ने बताया कि अब ये योगार्थी 24 से 26 अगस्त तक फतेहाबाद के भट्टूकलां में होने वाली राज्य स्तरीय स्पर्धा में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस दौरान गुरुकुल संचालक आचार्य प्रवीण योगी, वरिष्ठ योग शिक्षक दिनेश शास्त्री, सुनील तिवाला, सुरेंद्र झोझू, जागेंद्र छपार, संघ जिला प्रधान अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

फोटो – 30

चंपापुरी स्थित गुरुकुल में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान आसन करते हुए योगार्थी। संवाद

फोटो – 31

जिला स्तरीय योग स्पर्धा के समापन पर विजेताओं को सम्मानित करते हुए आयोजक। संवाद


Charkhi Dadri News: राज्य स्तरीय योग स्पर्धा के लिए 31 योगार्थियों का चयन

Sonipat News: अपहरण के बाद हत्या करने का षड्यंत्रकारी गिरफ्तार Today Haryana News

Sonipat News: अपहरण के बाद हत्या करने का षड्यंत्रकारी गिरफ्तार Today Haryana News

Jind News: पांच वर्षीय बच्ची से पड़ोस के बच्चे ने की छेड़छाड़ Haryana Circle Jind, Julana, Narwana,  Uchana and Safidon News

Jind News: पांच वर्षीय बच्ची से पड़ोस के बच्चे ने की छेड़छाड़ Haryana Circle Jind, Julana, Narwana, Uchana and Safidon News