[ad_1]
घटना को निंदनीय बताते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। केमिस्ट एसोसिएशन ने कोलकाता में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या मामले को लेकर रोष बैठक आयोजित की। बैठक में पदाधिकारियों ने हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी सजा देने की मांग की है।
अध्यक्ष सुनील सिंगला ने इस घटना से देशवासियों में आक्रोश है। देश में जगह-जगह घटना के विरोध में धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दौरान चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।
बैठक में भारत सरकार से चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर संसद में बिल पास करवाने की मांग की। इस दौरान महासचिव संदीप वर्मा, उपप्रधान नरेश जैन, अमर गोयल, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, सहसचिव अरुण फौगाट आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: महिला चिकित्सक प्रकरण में केमिस्ट एसोसिएशन ने की रोष बैठक